महात्मा गांधी की जयंती पर एनएमसीजी ने कालिंदी कुंज घाट, निजामुद्दीन घाट और राम घाट-वजीराबाद पर सफाई अभियान का आयोजन किया

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने यमुना नदी के किनारे राम घाट – वजीराबाद, कांलिदी कुंज घाट और निजामुद्दीन घाट पर सफाई अभियान का आयोजन किया. 

एनएमसीजी की इस पहल में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस सफाई अभियान के मुख्य अतिथि श्री यूपी सिंह, सचिव, जल शक्ति मंत्रालय थे. उनके साथ श्री राजीव रंजन मिश्रा, महानिदेशक, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और मिशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया. 

हर साल पूरा देश 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाता है. बापू की स्वच्छता के प्रति लगाव का स्मरण करते हुए, इस दिन पूरे देश में सफाई अभियान चलाया जाता है. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की यह मुहिम बापू को हम सब की ओर से श्रद्धांजलि है. 11 सितंबर 2019 से प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चला रही है, गांधी जयंती के साथ अब यह भी पूरा हो गया.  

इस मुहिम में रेसिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए), दिल्ली जल बोर्ड, स्कूलों के छात्र-छात्राएं, रामजस कॉलेज और श्री गुरू गोविंद सिंह ऑफ कॉमर्स के शिक्षक और छात्र-छात्राएं, सेंट्रल वाटर कमीशन (सीडब्लूसी), यमुना बेसिन ऑर्गेनाइजेशन (वाईबीओ), अपर यमुना रिवर बेसिन (यूवाईआरबी), सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड (सीजीडब्लूबी) स्पर्श गंगा, लक्ष्य फाउंडेशन, ट्री क्रेज फाउंडेशन, लहर फाउंडेशन के अलावा बड़ी संख्या में वॉलंटियरों ने हिस्सा लिया.

तीन घाटों पर हुई इस व्यापक सफाई अभियान के लिए तीन अलग-अलग टीम का गठन किया गया था. राम घाट पर जहां बड़ी संख्या में रेसिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन, सीडब्लूसी, वाईबीओ, स्पर्श गंगा और रामजस कॉलेज छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. वहीं निजामुद्दीन घाट पर लक्ष्य फाउंडेशन, आरडब्लूए, सीजीडब्लूबी और कालिंदी कुंज घाट पर ट्री क्रेज फाउंडेशन, सीजीडब्लूबी, आरडब्लूए और लहर फाउंडेशन के लोगों ने सफाई अभियान के लिए श्रमदान किया. हर बार की तरह इन तीनों ही घाटों पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के सभी अधिकारियों ने भी श्रमदान किया.

इस मौके पर श्री यूपी सिंह ने कहा “दो चीज जो महात्मा गांधी के दिल के बेहद करीब थीं, उनमें से एक थी भारत की स्वतंत्रता और दूसरी थी स्वच्छता. बापू ने कहा था कि इन दोनों के बीच कभी चुनने का मौका मिले तो वो स्वच्छता को चुनेंगे. आज उनके 150वें जन्मदिन पर स्वच्छता के कार्यक्रम से जुड़ना ही हमारी तरफ से महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.”

एनएमसीजी के महानिदेशक श्री राजीव रंजन मिश्रा ने कहा, “एनएमसीजी ने कालिंदी कुंज घाट की सफाई से जिस आंदोलन की शुरुआत की थी, वो अब जनआंदोलन बन चुकी है. एनएमसीजी के इस मुहिम में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत घाट सफाई में रेसिडेंट वेल्फेयर ऑर्गनाइजेशन, एनजीओ, कॉरपोरेट्स, कॉलेज के छात्र-छात्राएं और आम लोग शामिल हो रहे हैं. यहां तक कि अब इस पहल का नेतृत्व एनजीओ और आरडब्ल्यूए कर रहे हैं.”

नदियों संरक्षण और सफाई के प्रति एनएमसीजी की कोशिशें अब रंग लाने लगी है. कई सारी संस्था, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं और सोसाइटी के लोग एनएमसीजी श्रमदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने लेंगे हैं. साथ ही वो लोगों को नदियों के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि पिछले एक साल से एनएमसीजी लगातार यमुना नदी के कालिंदी कुंज घाट पर सफाई और जागरुकता अभियान चला रहा है. इसके अलावा और भी कई घाटों पर लोगों को जोड़ने की कोशिश जारी है. इसका एक बेहतरीन उदाहरण ट्री क्रेज फाउंडेशन है, जो कि कालिंदी कुंज घाट पर हर सप्ताह सफाई अभियान का आयोजन करती है और लोगों के सफाई के प्रति जागरूक करती है. 

प्लास्टिक और दूसरे नॉन बायोडीग्रेडेबल पदार्थ नदियों में प्रदूषण के मुख्य कारण हैं, और यही हाल यमुना का भी है, जिसके घाटों पर तुरंत ही सफाई अभियान चलाए जाने की जरूरत है.


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.