No abduction, Noida based #fashion designer #ShipraMalik left home after domestic dispute / Noida Police PART1 @sspnoida

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा के सेक्टर 37 निवासी फैशन डिजाइनर शिप्रा मालिक मामले में नॉएडा पुलिस ने शिप्रा को बरामद कर लिया है नॉएडा पुलिस के अधिकारियों की माने तो शिप्रा के घर में परिवार जनो में काफी तनाव चल रहा था जिस वजह से शिप्रा डिप्रेसन में थी और अपना घर छोड़ के चली गयी इस दौरान शिप्रा राजस्थान के एक आश्रम में रुकी थी लेकिन समाचार में अपने घर की खबर देख कर वापस आने की सोची। शिप्रा को यह आईडिया चैनलो में आने वाले क्राइम शो को देख कर आया था। शिप्रा अपहरण मामले पर नोएडा पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते वो खुद अपने घर से गयी थी और अपने परिवार को टीवी पर देख कर खुद वापस आई। शिप्रा ने खुद आपने पति को फ़ोन करके अपने गुड़गांव में होने की जानकारी दी । DIG लक्ष्मी सिंह के मुताबिक वो गायब रहने के दौरान आश्रम में रही थी। शिप्रा खुद अपनी गाड़ी को छोड़ कर बस से दिल्ली और फिर गुडगाँव पहुँची थी। वो गुड़गांव के एक गाँव के सरपंच के घर पहुँची थी और सरपंच ने नोएडा पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी थी। दिल्ली के लाजपत नगर से खुद उसने कॉल किया था। शिप्रा के बैंक की सीसीटीवी के आधार पर पुलिस को काफी मदद मिली थी। शिप्रा बैंक के लॉकर में कुछ जमा करने गयी थी। जिसके बाद ही पुलिस ने अंदाजा लगा लिया था की शिप्रा अपनी मर्जी से ही गयी है इस दौरान शिप्रा राजस्थान के एक आश्रम में रही है वहीँ शिप्रा के पति ने बताया की उसने कभी अपनी परेशानी नहीं बताई और घर में छोटी छोटी परेशानियाँ होती रहती है मेरा और शिप्रा का बिजनेस सही नहीं चल रहा था जिसको लेकर घर में आर्थिक दिक्कते थी जिसकी वजह से शिप्रा परेशान थी वहीँ पुरे मामले में नॉएडा पुलिस ज्यादा कुछ बताने के बजाय मामले की जाँच करने की ही बात करती रही |

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=cFxKaBBh5eo&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.