24 घंटे में कोरोना से 37 की मौत और 941 नए मामले आए सामने , 325 जिले कोरोना से अछूते : स्वास्थ्य मंत्रालय 

Rohit Sharma

Galgotias Ad

स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर की नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा एक दिन में 183 लोग ठीक हुए | वहीं 24 घंटे में कोरोना वायरस के 941 नए केस सामने आए , जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 12380 हो गई है | पिछले 24 घंटों में 37 लोगों की मौत हुई है , देश में अब तक कोरोना से 414 लोगों की मौत हुई है |

लव अग्रवाल ने बताया कि सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में हेल्थ सर्विस पर गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं | जिससे लोगों को कोई दिक्‍कत ना हो , देश में अब तक कोरोना वायरस से 1489 लोग ठीक हो चुके हैं , 325 जिले ऐसे हैं जहां कोई भी केस नहीं है |

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री और राज्य मंत्री (स्वास्थ्य) ने कल एक वीडियो सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्र अधिकारी शामिल थे। सचिव ने बताया कि इस सम्मेलन में जिला स्तर पर कोविड-19 के प्रकोप के लिए बनाई जा रही योजना पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि भारत को चीन की दो कंपनियों से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट सहित पांच लाख परीक्षण किट प्राप्त हुए हैं।

रमन गंगाखेडकर ने बताया कि हर क्षेत्र में एंटीबॉडी टेस्ट के इस्तेमाल का फायदा नहीं. हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में ही इसके इस्तेमाल से फायदा होगा | देश में अब तक कोरोना वायरस के 2 लाख 90 हजार से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं , इसमें से 30, 043 टेस्ट बुधवार को किए गए | इसमें से 26,331 टेस्ट आईसीएमआर लैब और 3,712 टेस्ट प्राइवेट लैब में हुए. हमारे पास 8 हफ्ते तक टेस्ट के लिए पर्याप्‍त किट मौजूद है |

हमारे पास पर्याप्‍त किट मौजूद है. रैपिड एंटी-बॉडी टेस्ट का उपयोग जल्‍दी डायग्नोसिस के लिए नहीं किया जाता, बल्कि इसका उपयोग निगरानी के उद्देश्‍य के लिए किया जाता है |

गृह मंत्रालय ने कहा कि राज्‍य सरकारें लॉकडाउन को लेकर सख्‍त हो गई हैं | जहां इसका पालन नहीं हो रहा है वहां आवश्‍यक कार्रवाई की जा रही है , राज्‍यों को इसके लिए चिट्ठी लिखी गई है | ट्रेन सड़क और हवाई यातायात बंद रहेगा , सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक जारी रहेगी | लोगों को जरूरी सामान मुहैया कराए जा रहे हैं. साथ ही रिलीफ कैंपों और जरूरत मंदों पर ज्‍यादा ध्‍यान दिया जा रहा है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.