नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का प्रकोप जारी है , रोजाना 4 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है , साथ ही 30 से ज्यादा लोगों की मौत रोजाना कोरोना से हो रही है । जिसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार सतर्क है ।
आपको बता दें कि दिल्ली में बढतें कोरोना के मामलों को देख सरकार ने 30 सितंबर तक विरोध -प्रदर्शन पर रोक लगा दी है । कल कांग्रेस पार्टी द्वारा दिल्ली पर प्रदर्शन किया गया था , जिसमे सोशल डिस्टेन्स का नियम तोड़ा गया , जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया कि अब कोई प्रदर्शन दिल्ली में नही होगा।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का एक आदेश का हवाला देते हुए पुलिस ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते दिल्ली में 30 सितंबर तक प्रदर्शनों की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
कृषि विधेयकों पर विरोध को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कई ट्वीट में जानकारी दी, जिसमें ऐसी गतिविधियों पर पाबंदी लगाई गई है। अगर इसका कोई पालन नही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा है कि दिल्ली में सभी राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक सभाओं पर 30 सितंबर तक पाबंदी बरकरार रहेगी।