चाइना के दो दिवसीय दौरे पर कई कार्यक्रमो का उद्घाटन किया।

Galgotias Ad

केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. महेष षर्मा , संस्कृति, पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार ) एवं नागर विमानन राज्यमंत्री भारत सरकार के दो दिवसीय चीन दौरे पर पहुंचे और वहां के श्री यांग जीयू वाईस चेयरमैन आॅफ चाईनीज पीपल्स राजनीतिक परमर्ष के द्वारा माननीय मंत्री जी का चीन पहुंचने पर स्वागत किया। वहां पहंुचकर हाँगकाँग, चाइना में इंटरनेषनल टूरिज्म मार्ट के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। भारत और चीन के संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये दोनो देषो के रिष्तों को मजबूती प्रदान की और अपनी संस्कृति रिष्तो को विष्व में नये कृतिमान स्थापित करने के लिये दोनो देषो ने कई मुद्दो पर चर्चा की। चाइना में इंडिया चाइना टूरिज्म को लेकर वहां के उच्च अधिकारियों के साथ प्रेस कान्फ्रेन्स को भी संबोधित किया। मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिये इंडिया फेयर कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया। युवान युनिवर्सिटी में योगा कोर्स का भी द्वीप प्रज्जवल कर छात्र एवं छात्राओं को योगा को बढ़ावा देने के लिये संबोधित किया।

Comments are closed.