भारत न्यूजीलैंड के बड़े मुकाबले को लेकर नोएडा वासियों में जोश, वाटर पार्क में नहाते हुए मैच का उठा रहे लुफ्त

ROHIT SHARMA/ JITRENDER PAL- TEN NEWS

(09/07/2019) भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच आज चल रहा है । न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । वही अभी तक न्यूज़ीलैंड ने 3 विकेट खोकर 40 ओवर में 153 रन बनाए , साथ ही अभी मैच जारी है ।



आपको बता दे कि जो टीम जीतेगी वो ही फाइनल में जाएगी । वही भारत टीम के लिए हर जगह पूजा और हवन हो रहेंगे , की भारत टीम सेमीफाइनल जीत सके ।

वही दूसरी तरफ जिस मुकाबले का क्रिकेट फैंस को हमेशा इंतजार रहता है वो मैच आज खेला जा रहा है । भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हो रहे इस महामुकाबले के लिए नोएडा शहर में भी तैयारियां पूरी हैं।

आपको बता दे कि इसके लिए शहर के होटल्स, रेस्तरां, मॉल्स में बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं, जहां क्रिकेट के फैंस इस मैच को लाइव देख रहे है । नोएडा के जीआईपी मॉल के वाटर पार्क में भी मैच देखने को मिला । वाटर पार्क के प्रबंधकों ने दर्शकों के लिए लाइव स्क्रीनिंग लगाई।

वही आज इस सेमीफाइनल मैच को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है । दर्शकों ने कहा कि आज के मैच में भारत जीत हासिल करेगा , साथ ही फाइनल का मैच जीतकर भारत देश मे वर्ल्ड कप जरूर आएगा । साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली की टीम ने कड़ी महेनत की है , जिसका उदाहरण आपके सामने है । भारत टीम ने एक मैच को छोड़कर सभी मे जीत हासिल की है ।

वही क्रिकेट के दीवाने वाटर पार्क में नहाते हुए मैच का लुफ्त उठा रहे है । इस मैच को लेकर लोग काफी उत्साहित है , उन्होंने कहा कि नहाने के साथ साथ मैच का मजा ले रहे है । आज भारत सेमीफाइनल मैच जीतेगा , क्योंकि भारत ने न्यूज़ीलैंड टीम पर प्रेशर बनाकर रखा हुआ ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.