NOIDA – ENFROACHMENT AT NOOK AND CORNER

Galgotias Ad

लगभग रोजाना सभी पोस्ट पढ़ने के बाद एक निष्कर्ष जो निकल कर आता है की नॉएडा की सब से बड़ी जवलन्त समस्या अवैध अतिक्रमण जिससे नॉएडा का कोई रोड , कोना , चौक , फूटपाथ , मेट्रो staion, बस स्टाप अछुता नहीं है । चाहे समस्या नालो के ओवरफ्लो की, चारो और गंदगी का आलम, ट्रैफिक की लगातार होती हुई भयंकर समस्या, नॉएडा मे बढ़ता हुआ जनसँख्या का दबाब , साइकिल ट्रैक्स बिछाने जैसे अच्छे निर्णयों का उपयुक्त लाभ नॉएडा निवासिओ को नहीं मिलना जिसमे जनता की गाढ़ी कमाई लगी है, चरमराती हुई यातायात समस्या, करोर्ड़ो रुपयों की बर्बादी हर साल नालो की सफाई के उप्पर खर्च करना । इन सभी समस्यों की एक ही जड़ है की नॉएडा मे कही भी, कोई भी, किसी भी समय , किसी भी वस्तू की बिक्री और मरम्मत करने का ठिया लगाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है। आज कल जितने भी अपराध घटित होते है अगर उनका सही से आकलन किया जाये तो उसमे भी यही लोग ज्यादातर सम्मिलित पाए जायेंगे क्योकि नॉएडा पुलिस भी आखिर कितने verification कर सकती है। इस तरह के ठिये लगाने की केवल स्वीकृति केवल विकलांग या बेहद ही लाचार को मिलनी चाहिए। नॉएडा प्रशाशन इस पर गंभीरता से विचार करे। CMA MC Bhardwaj

Leave A Reply

Your email address will not be published.