#Noida #Fashion designer Shipra Malik reportedly kidnapped – police on toes @noidassp

NOIDA ROHIT SHARMA
दिनदहाड़े महिला फैशन डिजाइनर का अपहरण का मामला अब नॉएडा पुलिस के लिए बड़ी चुनोती बन गया है…… 48 घंटे बीत गए है अबतक पुलिस के हाथ खाली है वही फिरौती के लिए कोई कॉल परिजनों के पास नहीं आया है…..ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर शिप्रा का अपहरण क्यों किया गया और किसने किया है हलाकि एसपी सिटी नॉएडा के नेतृत्व में गठित टीम मामले की जांच कर रही है वही पुरे मामले पर अब लखनऊ और मेरठ के पुलिस अधिकारियो ने भी नजर बनाये हुए है……..ये तस्वीरे है नॉएडा में सेक्टर-37 निवासी चेतन मलिक की पत्नी शिप्रा की….. 2010 में शिप्रा ने लव मैरैज की थी शिप्रा दिल्ली के पटेल नगर की रहने वाली है चेतन कंस्ट्रक्शन का काम है …शिप्रा ने 2008 में पर्ल एकेडमी से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद बुटीक खोलकर काम शुरू कर दिया था……सोमवार को दोपहर 1बजकर 30 मिनट पर इसी घर से अपनी स्विफ्ट कार न0 DL-1-CN-1905 से डिजाइनिंग के काम से शिप्रा चांदनी चौक जाने के लिए निकली थी …. शिप्रा की कार सेक्टर-29 सबसे भीड़ भाड़ वाले बाजार ब्रह्मपुत्र मार्किट से लावारिस बरामद हुई थी उनकी सास और पिता सतीस कटारिया की माने तो उनका किसी से भी कोई विवाद नहीं है और उनको किसी पर भी शक नहीं है 48 घंटे बीतने के बाद भी कोई फोन फिरौती के लिए नहीं आया है नॉएडा पुलिस से शिप्रा के फोन की लास्ट लोकेशन परिवार को मिली है शिप्रा के फोन से लाजपत नगर के फलाई ऑवर से 2 बजकर 56 मिनट पर दिल्ली पुलिस को फोन किया गया
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=30KoovV4FnA&w=420&h=315]