नोएडा मे कभी बिल्डरों की कभी नोएडा प्राधिकरण की और अब ओखला बर्ड शॆन्चुरी की वजह से फ़से लाखो फ्लैट.

नोएडा मे कभी बिल्डरों की कभी नोएडा प्राधिकरण की और अब ओखला बर्ड शॆन्चुरी की वजह से फ़से लाखो फ्लैट बॉयर्स के लिए आज एक अच्ही खबर है पर्यावरण विभाग ने ओखला बर्ड शॆन्चुरी का दायरा १०० मीटर रखने का फ़ैसला किया है

नेफ़ोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने स्थानीय सान्सद मन्त्री श्री डा. महेश शर्मा को धन्याबाद आभार जताया है अन्नू खान कहना है कि श्री डा. महेश शर्मा ने काफ़ी मेहनत की है और फ्लैट बॉयर्स की समस्या को अच्ही तरह समझा है और पर्यावरण मन्त्री श्री प्रकाश जावडेकर से बार बार बात की, जिसके फ़ल्स्वरुप लाखो फ्लैट बॉयर्स का घर का सपना अब पूरा होता लग रहा है

धन्यवाद

आपका
अन्नू खान
अध्यक्ष – नेफ़ोमा – नोएडा एस्टॆट फ़्लैट आँनर्स मैन एशोशिएशन

Comments are closed.