नोएडा के सेक्टर 9 में आज बारावफात पर मुस्लिम भाइयों ने निकाला जुलूस

NOIDA ROHIT SHARMA

 

नोएडा में आज पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मिलाद उल नवी और बारावफात के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम भाइयों द्वारा सेक्टर-9 स्थित बास बल्ली मार्केट से विशाल जुलूस निकाला गया। जो कि सेक्टर-9, 10 से घूमते हुए सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद पर पहुंचा जहां पर इसका समापन हुआ। इस अवसर पर मुस्लिम भाइयों ने अमन की शांति के लिए दुआ मांगी एवं मोहम्मद साहब के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। मस्जिदों के इमाम एवं अन्य मुस्लिम भाई वाहनों व घोड़ों पर सवार होकर जुलूस में शरीक हुए। जुलूस में हिन्दू भाई और सपा नेता भी शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष बीर सिंह यादव, सपा नेता सुनील चैधरी, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष ओमपाल राणा, पूर्व मीडिया प्रभारी राघवेंद्र दुबे, फकर अली, मुन्ना आलम, मो. नदीम, मजदूर सभा के महानगर अध्यक्ष रजब खान, मो. नौशाद, इमाम तारिख हयात, सदर युनुस, तनवीर आलम, हाजी काजुद्दीन, ताजुद्दीन, कलाम खान, मो. मुस्लिम, जमाल खान सहित हजारों की संख्या में लोग जुलूस मंे शामिल रहे।

नोएडा के सेक्टर 9 में आज बारावफात पर मुस्लिम भाइयों ने निकाला जुलूस

julus02

 


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.