NOIDA TRANSPORTERS ASSOCIATION PROTEST OVER NGT ORDER BANNING 10 YEAR OLD VEHICLES

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा  में आज एआरटीओ के कार्यलय पर एनजीटी के 10 साल के आदेश के विरोध में नॉएडा ट्रांस्पोटरो ने जमकर धरना प्रदर्शन किया साथ ही एआरटीओ को भी ज्ञापन सौपा एनजीटी के आदेश पर दस साल पुराने डीजल वाहनों को जब्त किए जाना था इसके विरोध में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन आज रात से हड़ताल करने का ऐलान कर दिया था । ट्रांस्पोर्टो का कहना है कि एनजीटी का आदेश किसी भी तरह से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के हित में नहीं है अगर उनकी मांगे नहीं मानीं गईं तो यह चक्काजाम अनिश्चितकालीन भी हो सकता है। वही एनजीटी ने अपने आदेश को दो सप्ताह के लिए टाल दिया है और इस आदेश के बाद एनजीटी  ने दिल्ली सरकार से इस मामले को लेकर विचार विमर्श और राय मांगी है

   NOIDA TRANSPORTERS ASSOCIATION PROTEST OVER NGT ORDER BANNING 10 YEAR OLD VEHICLES

4_13_2015 12_51 AM_0002

 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=sMccndNT5Nk&w=420&h=315]

Comments are closed.