जिला प्रशासन जरूर हरकत में आया है और डीएनडी पर अपना शिकंजा कसा है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा में 2001 में जब डीएनडी बना तो मानो सरकार और पब्लिक को लुटने का एक इतिहास रचा गया है … नॉएडा अथॉरिटी तो खामोश है लेकिन जिला प्रशासन जरूर हरकत में आया है और डीएनडी पर अपना शिकंजा कसा है डीएम एनपी सिंह ने डीएनडी प्रबंधन को लथाड़ लगाई है और निर्देश दिए है हाल में जो टोल टैक्स की दरे बड़ाई गई है उनको तरंत वापस लिया जाये चूँकि डीएनडी और  नॉएडा अथॉरिटी के अधीन नहीं आता लिहाज़ा जनता को आराम देने के लिए जिला प्रशासन ने कदम उद्या हैं नॉएडा अथॉरिटी को एक पत्र लिख कर एग्रीमेंट में गलत शर्तो को हटाने के लिए कहा गया हैं साथ ही डीएनडी  सिचाई विभाग की जिस ज़मीन पर कब्ज़ा कर रखा है उसके लिए सिचाई विभाग से भी रिपोर्ट तलब  करी  है

जिला प्रशासन जरूर हरकत में आया है और डीएनडी पर अपना शिकंजा कसा है

 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=hncssg0QEjs&w=420&h=315]

Comments are closed.