नॉएडा पुलिस ने एक एसे गिरोह का खुलासा किया है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा पुलिस ने एक एसे गिरोह का खुलासा किया है जो साइबर क्राइम के जरिये लोगो का डाटा हेक कर लिया करते थे और लोगो का डाटा लेकर कर उनके बैंक खाते से पैसे साफ़ कर दिया करते थे इन लोगो ने अपना रेकेट कई राज्यों में फेला रखा था और अब तक ये लोग हजारो लोगो को चुना लगा चुके है पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है –नॉएडा पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये शातिर बदमाश है लोगो को ऑनलाइन ठगी के जरिये लोगो की जेब साफ़ कर दिया करते थे प्रताप , मंसूर , मंजीत ,सचिन और विश्वनाथ नाम के ये शातिर ठग पहले तो लोगो का डाटा कलेक्ट करते थे और फिर उन्हें काल कर मोबाईल टावर , रिचार्ज कूपन और गिफ्ट वाउचर का लालच दिखा कर उनकी बेंक डिटेल ले लिया करते थे और फिर उनके खाते से माल साफ़ कर देते थे दरअसल भारतीय स्टेट बैंक की फ्रॉड कंट्रोल यूनिट को अपने कस्टमरो के साथ धोखे की सिकायत मिली थी जिस पर पुलिस को जानकारी दी गयी तो नॉएडा पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने जाँच करते थे इस गिरोह का भांडाफोड़ किया

 

27 noida (S)4 Cyber crime Arresting

नॉएडा पुलिस ने एक एसे गिरोह का खुलासा किया है

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=qMnO53IW2dY&w=420&h=315]

Comments are closed.