नॉएडा फेज -३ थाना की पुलिस ने 5 लूटेरे को किया गिरफ्तार

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

बदमाशो के हौसले कितने भी बुलंद हो .. लकिन कभी कभी आम पब्लिक की वजह से पुलिस की किसम्मत भी बुलंद हो जाती है। … एक ऐसा ही मामला फेज -३ थानाछेत्र में देखने को मिला। एक दिन पहले एक लूटरे ने महिला को लूटा लकिन मोके पर मौजूद पब्लिक ने लूटरे को पकड़ लिया और पुलिस को हवाले कर दिया पुलिस ने बदमास से पूछताछ करी और पुरे गिरोह का भांडा फोड़  कर दिया पुलिस ने इस गैंग के 5 लूटरे को गिरफ्तार कर लिया। … ये लोग नॉएडा एनसीआर में लूट की वारदातो को अंजाम दिया करते थे.।  इनके पास से लूट का भारी माल भी बरामद किया गया है। …ये लोग 1 दिन पहले एक ज्वैलर्स को निशाना बनाने वाले थे। … पूरी तरह से इनकी प्लानिंग भी हो चुकी थी लेकिन पब्लिक ने जिस लूटेरे को गिरफ्तार करवाया उसके बाद से पुलिस हरकत में आई और इस गैंग के मुख्य सदस्य भरतपाल सहित गैंग के सभी लोगो को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने लूटेरो  को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=nlBSb1P7hb4&w=420&h=315]

Comments are closed.