नॉएडा के सेक्टर 39 थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 शराब तस्करो को गिरफ्तार किया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जहरीली शराब  से जहा दर्जनो लोगो की मौत के बाद प्रदेश सरकार के द्वारा सभी जिलो में  शराब विक्रेताओ के खिलाफ अभियान सुरु करने का आदेश दिया। । नॉएडा के सेक्टर 39 थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 शराब तस्करो को गिरफ्तार करा है और इनके पास से 60 पेटी हरयाणा मार्क की शराब बरामद की है वही इन् लोगो के पास से एक टाटा 407 ट्रक भी बरामद किया है जिसमे ये शराब सप्लाई करने के लिए ले जा रहे है। … पुलिस अधिकारियो की माने तो शराब पकड़ने का अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तरह की अन्य प्रदेश से शराब लाने पर रोक लगायी जायेगी। वही पुलिस के इनके बाकी सातियो की तलाश करी जा रही है।

Comments are closed.