डिज़ास्टर मैनजमेंट को लेकर नॉएडा प्राधिकरण ने करी बोर्ड बैठक

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा प्राधिकरण ने माना नोएडा में हाई राईज बिल्डिंग भूकंप की त्रिबता के अनुशार सेफ नहीं है वही नेपाल में भूकंप त्रासदी के बाद अब नॉएडा प्रशाशन जागा है ।प्राधिकरण ने NDRF को फेस टू में में जगह देकर एक ट्रेनिग सेंटर सुरु करने की बात कही  इस ट्रेनिग सेंटर में स्कूल हॉस्पिटल और इंडस्ट्रियल के साथ साथ पुलिस प्रशाशन को भी ट्रेनिग दी जायेगी और एक कुइक रिस्पॉन्स बैंक तैयार किया जायेगा जिससे आपदा के समय जैसी आपदा हो उस तरह की सहायता तुरंत दी जा सके । ये है नॉएडा प्राधिकरण के चेयर मैन और जिलाधिकारी जो आपदा से निपटने से हर संभव कोशिश की बात कर रहे है ।इनकी माने तो समय समय पे हाई राइज बिल्डिंगों की जाँच की जायेगी और खामी पाये जाने पे बिल्डिंग को सीज किया जायेगा और जिस इंजीनियर ने एन ओ सी दी है उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी ।इतना ही नहीं भूकम्प आने से कुछ सेकेण्ड पहले पता चल जाये इसके लिए बिल्डिंग में सिस्मो मीटर भी लगाया जायेगा ।जिससे आपदा से निपटने में हम तैयार रहे । नोएडा प्रशाशन की कोशिशो का हादसे के समय कितना फायदा नोएडा वासियो को मिलेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा

vlcsnap-2015-06-12-18h49m03s193

vlcsnap-2015-06-12-18h49m27s205

 डिज़ास्टर मैनजमेंट को लेकर नॉएडा प्राधिकरण ने करी बोर्ड बैठक

vlcsnap-2015-06-12-18h53m02s104

 

 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=S-zwyNwiKmY&w=420&h=315]

Comments are closed.