राजकीय डिग्री कॉलेज में टीचर की कमी के चलते बच्चो के एडमिशन पर रोक लगा दी है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

DATE-22-07-15

उत्तरप्रदेश का आईना माने जाने वाले नॉएडा के सेक्टर 39 स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज में टीचर की कमी के चलते बच्चो के एडमिशन पर रोक लगा दी है … आप को बता दे नॉएडा के राजकीय डिग्री कॉलेज में टीचर की कमी है जिसके चलते जिन्न बच्चो ने एडमिशन लिया है अब उन् बच्चो के एडमिशन कैंसिल हो रहे है इस साल चौधरी चरण यूनिवर्सिटी ने बीएससी की मेरिट लिस्ट में 240 सीट निकाली थी ,जिसमे बच्चो ने ऑनलाइन फॉर्म भर कर जमा कर करा था जिसके बाद टीचर की कमी को देखते हुए मेरठ के चौधरी चरण यूनिवर्सिटी के द्वारा फिर से आदेश आया है जिसमे बीएससी की सीट 240 से घटा कर 80 कर दी गयी है जिसके बाद जिन बच्चो ने एडमिशन लिया था उन् बच्चो का एडमिशन कैंसिल हो गया है …. वही बच्चो का आरोप है की फीस जमा होने का बाद भी एडमिशन नही हो रहा है अब ऐसे में हमारा पूरा साल बर्बाद हो जाएगा …. बच्चो के गुस्से को देखते नॉएडा के थाना 39 पुलिस मोके पर पहुची और बच्चो को समझाया नॉएडा के डिग्री कॉलेज में टीचर की कमी चलते छात्रों को एडमिशन के लिए दर दर की ठोकर खानी पड़ रही है इस समय सभी कॉलेज में एडमिशन का दोर चल रहा है … हर कोई छात्र एडमिशन लेकर आगे की पढाई करना छाता है … जिस कॉलेज में टीचर की पहले से ही कमी चल रही हो अब ऐसे उस कॉलेज में बच्चो का भविष्य क्या बनेगा …. नॉएडा के सेक्टर 39 में के चौधरी चरण यूनिवर्सिटी ने बीएससी की मेरिट लिस्ट करीब 240 बच्चो की निकाली थी जिसके बाद यूनिवर्सिटी को टीचर की कमी के बारे में पता चला जिसको देखते हुए 240 सीट से घटा कर 80 कर दी गयी है जिसके बाद बच्चो को कॉलेज के चक्कर काटने पड़ रहे है बच्चो का कहना है की इस कॉलेज में एडमिशन हो रहा था जिसके लिए हम और कॉलेज में कोशिश ने करी अब इन् लोगो ने मना कर दिया है अब ऐसे प्राइवेट कॉलेज की बहुत जायदा है

vlcsnap-2015-07-22-19h17m58s232

राजकीय डिग्री कॉलेज में टीचर की कमी के चलते बच्चो के एडमिशन पर रोक लगा दी है

Comments are closed.