GREEN SIGNAL FOR NOIDA PROJECTS , RELIEF FOR 1 LAKH HOME BUYERS

NOIDA ROHIT SHARMA

DATE-19-08-2015

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने ओखला बर्ड सेंचुरी के 10 किमी के दायरे में निर्माण पर लगी रोक को हटा दी है। एक हफ्ते इन्हें अनुकूल माहौल दिलाने के लिए आसपास मानवीय और अन्य प्रकार की गतिविधियों को रोकना एनजीटी का मकसद था, वर्ड सेंच्युरी के दस किलो मीटर के दायरे में लगी रोक को आखिरकार एनजीटी ने मंगलवार को हटा दिया…अब इसका दायरा दस किलो मीटर के घटा कर चारों तरफ 100 मीटर कर दिया गया है….जिसके चलते अब यहां बन रहे प्रोजेक्टों का काम शुरू हो जाएगा और इससे एक लाख से भी अधिक लोगों को जल्द मकान मिलने की संभावना है….साथ ही रोक हटने के बाद से बायर्स में भी खुशी की लहर जाग उठी है क्योंकि बायर्स ने अपनी खून पसीने की कमाई से नोएडा में फ्लैट बुक कराये थे लेकिन एनजीटी ने पक्षी विहार के दस किलो मीटर के दायरे में बन रहे सभी तरह के प्रोजेक्टों पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी….जिसकी वहज से बायर्स काफी परेशान थे साथ ही बिल्डर भी इस बात को लेकर समस्या में थे….रोक हटने के बाद से सभी ने राहत की सांस ली है…..

vlcsnap-2015-08-19-18h24m22s177

vlcsnap-2015-08-19-18h24m39s91

GREEN SIGNAL FOR NOIDA PROJECTS , RELIEF FOR 1 LAKH HOME BUYERS

vlcsnap-2015-08-19-18h24m39s91

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=_R6_SmD1Kdk&w=420&h=315]

Comments are closed.