नॉएडा में छात्राओं से अगर कोई मनचला शरारत करता हैउसकी खैर नहीं होगी

NOIDA ROHIT SHARMA

DATE-24-08-2015

देश की राजधानी से सटे नॉएडा में छात्राओं से अगर कोई मनचला सरारत करता है तो अब उसकी खैर नहीं होगी क्यों की जिला प्रशाशन  छात्राओं का एक तेजस्वी संगठन बना रहा है जिसमे छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिग दी जा रही है और इसी नाम से एक बुक भी छपवाई जायेगी जिसमे उन्हें आत्म रक्षा और उनके सेल्फ कांफिडेंस को बढ़ाने की बाते लिखी होगी ।ये अभियान सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूलो में चलाया जा रहा है । ये है सरकारी स्कूल जहा की छात्राओ को जुडो होता क्या है इसकी जानकारी  कभी स्कूल में नहीं दी गई थी।लेकिन DM और SSP की पहल के बाद सभी छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिग दी जा रही है जिससे वो अपनी रक्षा स्वयं कर सके इनके प्रोत्साहन के लिए जिलाधिकारी ने लगभग 12 से ज्याद अधिकारियो को लगाया है की वो स्कूलो में जा कर ये देखे की स्कूलो में छात्राओ को मार्शम आर्ट की ट्रेनिग दी जा रही है या नहीं ।कुछ स्कूलो में तो DM SSP साथ पहुच कर छात्रो से बात की ।आप को ये भी बता दे जिस स्कूलो में मार्शम आर्ट के टीचर नहीं है उन्हें जिलाधिकारी स्वयं टीचर दे रहे है ।और उनका बेतन विल्डरों और उद्योग पतियो से दिला रहे है । जिस तरह से सरकारी स्कूलो की हालात बद से बत्तर है उसमे छात्राओं को आत्म रक्षा और आत्म निर्भर रहने की ट्रेनिग उन्हें लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है ।

 नॉएडा में छात्राओं से अगर कोई मनचला शरारत  करता हैउसकी खैर नहीं होगी

vlcsnap-2015-08-24-17h14m14s138

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=RsdF_0q7rr4&w=420&h=315]

Comments are closed.