सरकारी अधिकारी लोगो की मदद के लिए होते है लेकिन इनमे से कुछ ऐसे भी लापरवाह अधिकारी है
NOIDA ROHIT SHARMA
DATE-24-08-2015
यु तो सरकारी अधिकारी लोगो की मदद के लिए होते है लेकिन इनमे से कुछ ऐसे भी लापरवाह अधिकारी है जिनकी लापरवाही की वजह से लोगो को दिक्कत का सामना उठाना पड़ता है मामला नॉएडा के सेक्टर 40 का है जहा एक मकान में रिकवरी के लिए पहुचे नायब तहसील दार ने घर को सील कर दिया जबकि घर के अंदर एक अमेरिकन मूल की महिला और उसका छ महीने का बच्चा अंदर ही था मीडिया में खबर आने के बाद आनन फानन में अधिकारियो ने मकान की सील खोली | नॉएडा के सेक्टर 40 के मकान नम्बर डी -23 में रहने वाले दिनेश भारद्वाज का एक मामला लेबर डिपार्टमेंट में चल रहा था जहा से उन्हें करीब 1.50 लाख की पेनाल्टी लगी हुई थी जिसको ना देने पर नॉएडा तहसील से दिनेश से रिकवरी के आदेश दिए गए थे शुक्रवार को तहसील से नायब तहसीलदार टीम के साथ दीनेश के घर पहुचे तो दिनेश घर पर नहीं थे जबकि उनकी अमेरिका मूल की पत्नी और छ महीने का बच्चा अंदर ही थे लेकिन अधिकारियो ने बिना जानकारी लिए की अंदर कोई है या नहीं , घर के गेट को सील कर दिया | शुक्रवार शाम को जब दिनेश घर लौटे तो देख की गेट भी सील लगा दी गयी है जिसके बाद आज उन्होंने अधिकारियो से पता करना चाहा तो उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली वही अधिकारियो की लापरवाही से महिला और उसका छ माह का बच्चा करीब 24 घंटे अपने ही घर में कैद हो गए ,मामला मीडिया को पता लगने के बाद अधिकारी आनन फानन में मौके पर पहुचे और गेट की सील खोली वही अब ये लापरवाह अधिकारी कैमरे से भी बचते नजर आ रहे है
[youtube http://www.youtube.com/watch?v=m-ddWyoNpVI&w=420&h=315]
Comments are closed.