नॉएडा में लगातार डेंगू के आकड़ो में हो रहे इज़ाफ़ो से स्वास्थ विभाग की पोल खुलती नजर आ रही है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

DATE-08-09-2015

उत्तर प्रदेश के हाईटेक सिटी नॉएडा में लगातार  डेंगू के आकड़ो में हो रहे इज़ाफ़ो से स्वास्थ विभाग की पोल खुलती नजर आ रही है  …। आप को बता दे की स्वास्थ  विभाग के दो अधिकारी डेंगू के आकड़ो के अलग अलग बयान दे रहे है एक तरफ मलेरिया अधिकारी फूल सिंह डेंगू के आंकड़े 74 बता रहे है वही नॉएडा के सीएमएस नागेन्द्र माथुर के अनुसार 143 डेंगू के मरीजों की अभी तक पुस्टि हो चुकी है । …. डेंगू के आकड़ो के स्वास्थ  विभाग की तरफ दिये गए बयानों से कही न कही सही  आकड़ो को दबाने की कोशिश की जा रही है  …… वही नॉएडा के प्राइवेट हॉस्पिटल में डेंगू के मरीजों की भरमार है   ,…. प्राइवेट हॉस्पिटल में भुखार के दर्जनो मरीज रोज आ रहे है जिनमे अधिकतर डेंगू की पुस्टि हो रही है  … नॉएडा के जिला हॉस्पिटल में आये दिन भुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसमे अधिकतर लोगो में डेंगू की पुस्टि हो रही है नॉएडा के जिला हॉस्पिटल के सीएमएस की माने तो 143 डेंगू के मरीजों की पुस्टि हो चुकी है और नॉएडा के जिला हॉस्पिटल में बेड और डॉक्टर की कमी है जिसके चलते काफी पेरशानी हो रही है वही आकड़ो में आज के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आकड़ो में इजाफा हो सकता है   वही डेंगू के  सरकारी आकड़ो में मलेरिया अधिकारी का कहना है की डेंगू के 74 लोगो की ALAZIA के द्वारा पुस्टि हो चुकी है  …. और सैंपल भेजे हुए है   ….

नॉएडा में लगातार  डेंगू के आकड़ो में हो रहे इज़ाफ़ो से स्वास्थ विभाग की पोल खुलती नजर आ रही है

vlcsnap-2015-09-08-18h07m22s110

vlcsnap-2015-09-08-18h07m38s21

vlcsnap-2015-09-08-18h07m43s68

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=ThPDidTHI9g&w=420&h=315]

Comments are closed.