एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार को लेकर महिला पर चाकुओ से हमला बोल दिया.
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा मे आज एक बङी घटना देखने को मिली जब एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार को लेकर महिला पर चाकुओ से हमला बोल दिया..पहले महिला को चाकु से घायल कर दिया फिर खुद को भी चाकु मार लिया…जिससे उसकी मौत हो गई..और महिला गंभीर रुप से घायल हो गए…घटना सेक्टर-39 थानाक्षेत्र के सलारपुर की है…यहा पर रहने वाला आरती के घर मे पास मे रहने वाला शिव प्रकाश मौर्या चाकु लेकर घुस गया..शिव प्रकाश ने महिला को घर मे अकेला पाकर हमला बोल दिया..पहले महिला को चाकु से घायल किया फिर खुद को भी चाकु मार लिया जिसमे शिव की मौके पर मौत हो गई…और महिला घायल हो गई जिसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है महिला पहले शादीशुदा है लेकिन शिव प्रकाश काफी दिनो से महिला को परेशान कर रहा था..और उससे एक तरफा प्यार करता था लिहाजा इसी को लेकर आज वो महिला के घर मे घुसा और हत्या कर आत्महत्या करने के इरादे से…लेकिन महिला बच गई और इस सिर फिरे आशिक की मौत हो गई..घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच मे जुट गई…
[youtube http://www.youtube.com/watch?v=ehDneqON2sk&w=420&h=315]
Comments are closed.