जिले के डीएम और एसएसपी ने प्रेसवार्ता की और बताया की अभी मामला सामने आया है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

जिले के डीएम और एसएसपी ने प्रेसवार्ता की और बताया की अभी मामला सामने आया है

बिसाडा गावँ में एकलाख की हत्या और उसके बाद हुए तनाव के बाद जहाँ राजनीती तेज हो गयी है वही आज जिले के डीएम और एसएसपी ने प्रेसवार्ता की और बताया की अभी मामला सामने आया है की कुछ सोसल साईट पर कुछ लोग साम्प्रदायिक चीजे भेज कर माहौल ख़राब कर रहे है जिसको लेकर साइबर सेल को लगा रखा है कुछ लोग सामने आये है जिनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है डीएम ने बताया की मेने यहाँ नेताओ को आने से इस लिए नहीं रोका ताकि सब पारदर्शी रहे , घटना के बाद तनाव न हो उसके लिए हमने हर संभव प्रयास किया ,anujkumar@anujkg25 नामक आईडी से ट्विटर पर साम्प्रदायिक चीजे पोस्ट की गयी थी जिसमे धारा 153 a के तहत मामला दर्ज किया गया है  फिलहाल वहां धारा 144 नहीं लगाई गयी है बिसाडा गावँ में अगर बाहर से आ रहे लोगो का सिलसिला खत्म हो जाये तो गावँ में शांति जल्द हो जायेगी एसएसपी ने बताया की 6 लोगो को गिरफ्तार किया है वही 4 लोगो की तलाश की जा रही है वही साइबर सेल भी अपनी जाँच में लगी हुई है वही पुजारी से भी पूछताछ भी चल रही है फिलहाल म्रतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर एफआईआर 323 504 506 427 452 307 धाराओ में दर्ज किया गया था जिसे बाद में 302 में मामला दर्ज कर दिया गया है

 

Comments are closed.