नॉएडा पुलिस आम आदमी की सुरक्षा के दावे करती हो लेकिन हकीकत कुछ और ही है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

उत्तर प्रदेश का हाईटेक शहर नॉएडा में भले ही नॉएडा पुलिस आम आदमी की सुरक्षा के दावे करती हो लेकिन हकीकत कुछ हो ही है … नॉएडा पुलिस को आये दिन बदमाश खुली चुनोती देते है और हर बार की तरह नॉएडा पुलिस घटना के बाद चुस्त नजर आती है …. ताजा मामला नॉएडा के सेक्टर 2 का है जहा पर वेब साईट DEVLOPER की कंपनी में देर शाम कुछ हथियार बंद 3 बदमाश ऑफिस के अंदर घुसे और ऑफिस में काम कर रहे है कंपनी संचालक सहित 4 लोगो को बंधक बना लिया और चाकू के बल जमकर लूटपाट की … बदमाशो ने करीब आधा घंटे तक ऑफिस में जमकर लूटपाट की और बाद में  ऑफिस में मोजूद सभी लोगो को बांद कर फरार हो गये …. करीब 1 घंटे बाद पीड़ित ने अपने आपको बंधक मुक्त कर थाना सेक्टर 20 पुलिस के पास पहुचा और हर बार की तरह ये शिकायत लेकर कार्यवाही करने की बात करते नजर आते है

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=8GP6U1ZSdO8&w=420&h=315]

Comments are closed.