दिल्ली में कल होने वाले विधानसभा चुनावो को लेकर नॉएडा पुलिस भी अलर्ट हो गई है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

दिल्ली में कल होने वाले विधानसभा चुनावो को लेकर नॉएडा पुलिस भी अलर्ट हो गई है दिल्ली और नॉएडा को जोड़ने वाली करीब 12 सीमाओ पर पुलिस ने वीरवार की शाम से चुनाव आयोग के निर्देश पर गहन चेकिंग शुरू कर दी है दिल्ली जाने वाली सभी गाडियो को पुलिस ने चेक किया है ताकि किसी उम्मीदवार की शराब और कैश गाडियो में दिल्ली तक न पहुच सके और आसामाजिक तत्व पर भी पुलिस की निगाह थी और चुनाव शांतिपूर्ण हो सके।साथ ही नॉएडा और दिल्ली को जोड़ने वाले डीएनडी के मार्ग पर तमाम ऐसे लोग देखे गए जोकि बीजेपी का प्रचार सीमा पर कर रहे थे चुनाव आयोग के निर्देशो का खुला उलन्घन किया जा रहा था इस प्रचार ने नॉएडा पुलिस के दावो ने इस प्रचार के लिए पूछा तो पुलिस सक्रिय हुई और आनन-फानन में प्रचारको के खिलाफ कार्यवाही की गई।जबकि ये प्रचार सेक्टर 19 पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर की दुरी पर किया जा रहा था पुलिस कार्यशैली पर सबलिया निशान खड़ा करता है

 दिल्ली में कल होने वाले विधानसभा चुनावो को लेकर नॉएडा पुलिस भी अलर्ट हो गई है

20140125_DNO-SGH-MN_StandalonePoliceChecking-007

 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=QgKHq7GAnQg&w=420&h=315]

Comments are closed.