नॉएडा और फरीदाबाद की सीमा पर गॉव द्दशिया में हो रहे रेत खनन पर कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव का बयान

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा और फरीदाबाद की सीमा पर गॉव द्दशिया में हो रहे रेत खनन पर यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव का बयान जल्दी ही सीमा पर खनन को लेकर हो रहे विवाद को दोनों सरकार बैठ कर निस्तारण निकालेगी यदि वार्ता विफल होगी तो यूपी सरकार कोर्ट की शरण लेगी दरअसल ये मामला क्या है जिसको लेकर दोनों सरकार की पुलिस क्यों है आमने सामने हम बताते है आपको हरियाणा सरकार से दादसिया गांव के रहने वाले दिनेश त्यागी ने यमुना से रेत खनन का ठेका लिया था फरीदाबाद के प्रशासन के मुताबिक यमुना के यूपी यानि नॉएडा की तरफ भी दादसिया गांव है जिसके चलते खनन किया जा सकता है यूपी यानि नॉएडा प्रशासन नॉएडा की तरफ की भूमि को अपना बता रही है जिसके कारन दोनों पुलिस आज भी वहाँ अपनी अपनी जमीन को लेकर आमने सामने है

 

 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=90IXb1b9V3Q&w=420&h=315]

Comments are closed.