National Seminar on Changing Perspectives of Teacher Education for Preparing Skilled Teachers at Amity university
NOIDA ROHIT SHARMA
एमिटी विश्वविधालय में ‘‘ कुषल शिक्षक के निर्माण मे शिक्षक प्रषिक्षण का बदलता परिपेक्ष्य’’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ एजुकेशन एंव एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ बिहेवियर एंड एलाइड सांइस द्वारा ‘‘ कुषल शिक्षक के निर्माण मे शिक्षक प्रषिक्षण का बदलता परिपेक्ष्य’’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन डी ब्लाक, एमिटी विश्वविधालय मे किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनीवर्सीटी के स्कूल आॅफ एजुकेशन के प्रो सी बी शर्मा , एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ एजुकेशन की सलाहकार डा रंजना भाटिया, एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ एजुकेशन की प्रमुख डा अलका मुदगल ने दीप जलाकर किया। इस सम्मेलन मे दिल्ली एनसीआर के विभिन्न संस्थानों से लगभग 25 शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.