नोएडा की एक युवती ने अपनी शादी में मदद के लिए प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा की एक युवती ने अपनी शादी में मदद के लिए प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है। युवती की शादी 2 दिसंबर की है लेकिन लडकी को डर सता रहा है  कि आर्थिक तंगी की वजहसे उसकी बरात कही न लौट जाएं। लडकी के दर्द को प्रधानमंत्री न सिर्फ सुनी बल्कि जिला प्रशासन से पूरी जानकारी मांगी मांगी, ताकि उसकी मदद की जा सके। नोएडा के सेक्‍टर-49 से सटे बरोला गांव में रहने वाली यह युवती अपनी पहचान छुपाना चाहती है कि तीन दिन बाद उसका विवाह है। लेकिन उसकी आंसू से भरी आंखो से उमडती पीडा उसके दर्द का बयां कर रही है। 31 वर्षीय ने 12वी पास है और अपनी दो छोटी बहनो और दो भाईयो के साथ बरोला गांव के इस छोटे से मकान में रहती है। पिता एक प्राईवेट कम्‍पनी में माली है और मां गृहणी। माता-पिता उसकी शादी करने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे है लेकिन दहेज के कारण शादी तय नही हो पा रही थी। काफी प्रयास के बाद दनकौर के चचुला निवासी एक युवक ने 10 माह पहले शदी के लिए राजी हो गया। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण शादी की डेट आगे बढती रही और दो दिसंबर को आखिरी डेट पडी है। लेकिन मानसिक रूप से परेशान पिता और छोटे भाई का पैर खराब होने से जो कमाई होती है वह दवा और घर खर्च में खत्‍म हो जाती है। ऐसे में मददगारो ने भी अपने हाथ खींच लिए, तब उसने अपनी व्‍यथा प्रधानमंत्री को पत्र के माध्‍यम से लिख कर मदद की गुहार की। -एक पीडित लडकी के दर्द को प्रधानमंत्री न सिर्फ सुनी बल्कि जिला प्रशासन से पूरी जानकारी मांगी मांगी । जिला प्रशासन के अधिकारियो का कहना है कि लडकी की घर के माली हालत की जांच कर उसकी स्‍टेटस रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी गई है।

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=BM4kUdIq2oU&w=420&h=315]

Comments are closed.