डीएनडी पर हस्तक्षेप के लिए उप्र के राज्यपाल से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल माननीय रामनाई जी से जनहित मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री नबाव सिंह नागर के नेतृत्व में लखनऊ गर्वनर हाउस में दिनांक 11 दिसंबर को मिलेगा। जिसमें डीएनडी के संबंध में सभी प्रकार के तथ्यों को उनके सामने रखा जाएगा। उन्हेें अवगत करवाया जाएगा कि किस प्रकार तत्कालीन आईएएस अधिकारियों ने मिलकर एकपक्षीय और असंवैधानिक अनुबंध टोल कंपनी के साथ किया गया, किस प्रकार प्रोजेक्ट कोस्ट को अनाप- शनााप खर्चे डालकर बढ़ाया गया। 20 प्रतिशत सुनिश्चित मुनाफे की क्लोज को इलाहाबाद हाईकोर्ट की डायरेेक्शन एंव नोएडा प्राधिकरण की संस्तुति के बाद भी आज तक नहीं हटाया गया। उप्र शासन द्वारा किस प्रकार कंपनी को संरक्षण दिया जा रहा है। आज तक अनुबंध की शर्त के अनुसार निष्पक्ष आॅडिट जांच नहीं कराई गई है, जबकि लगातार कैग से आॅडिट जांच की मांग हो रही है। उसी संबध में आज जनहित मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक पूर्व मंत्री  नवाब सिंह नागर के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संयोजक अनिल गुप्ता की। बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा की गई तथा यह भी तय हुआ कि डीएनडी मुदृदे पर जनता आंदोलन एंव कानूनी लडाई जारी रखेगी। बैठक में जनपद में लगातार हो रही डकैतीयों की घटना, लूट, वाहन चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई। इसी के साथ उनपर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने की मांग की गई। आज की बैठक में साकेश शर्मा, दीपक विग, मनोज कटारिया, एसपी गप्ता, वीएस रावत, कर्नल यू.वी सिंह, किशन अवाना, सुनील नागर, राणवीर भाटी, संजय भाटी, अमित त्यागी, कौशलेन्द्र शास्त्री आदि मौजूद थे।
pic 001

Comments are closed.