सीएम अखिलेश यादव को सोशल मिडीया पर मिली एक शिकायत पर नोएडा मे एक्शन लिया
NOIDA ROHIT SHARMA
सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर सोशल मिडीया पर मिली एक शिकायत पर नोएडा मे एक्शन लिया और 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करा दिया..मामला 21 दिसंबर की रात का है जब सेक्टर-24 थानाक्षेत्र के होशियार पुर से एक पत्रकार अपनी पत्नी के साथ सैन्ट्रो कार से घर की तरफ जा रहे थे की अचानक एक फार्चुनर कार सवार शक्स ने उनकी कार मे टक्कर मार दी…पत्रकार ने जब इसका विरोध किया तो उस शक्स ने अपनी लाईसेसी पिस्टल दिखा कर उनको धमकाया और वहा सेचला गया…पत्रकार की पत्नी ने कार की फोटो अपने फोन मे खीच ली..पुलिस से शिकायत करी लेकिन कोई नतीजा नही निकला..फिर पत्रकार ने वो फोटो और अपनी शिकायत सीएम के ट्वीटर पर भेज दी…सीएम ने जैसे ही ट्वीट देखा तो तुरंत सीएम कार्यालय से आईजी एसटीएफ को एक्शन के आदेश दिए गए…साथ ही सीएम ने एसएसपी को भी लथाङ लगाई..सीएम के फोन से पुरे पुलिस महकमे मे हङकंप मच गया..कार की शिनाख्त करी और कल एसटीएफ और पुलिस ने सेक्टर-35 से दबंग शक्स को मय कार के गिरफ्तार कर लिया..आरोपी देवेन्द्र यादव एक सिक्युरिटी एजेन्सी का मालिक है और एक्स आर्मी मैन है…जिस तरह से सीएम ने सोशल साईट के जरिए एक्शन लिया…उससे कही ना कही नोएडा के बङे अफसरान भी डरे हुए है.
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=fHPYyo24bxA&w=420&h=315]
Comments are closed.