PM मोदी 31 दिसंबर को सुबह नॉएडा से एनएच-24 को 4 से 16 लाइन करने की परियोजना का आगाज करेंगे

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा में देश के PM नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली को लेकर ज़िला प्रशासन और एसपीजी ,आईबी के अधिकारियो ने तैयारिया शुरू कर दी है मोदी 31 दिसंबर को सुबह नॉएडा से एनएच-24 को 4 से 16 लाइन करने की परियोजना का आगाज करेंगे वही माना जा रहा कि 2017 के चुनावो देखते हुए मोदी जी पशिचमी यूपी के लिए विकास की नई योजनाओ की सौगात दे सकते है नॉएडा के सेक्टर-62 में साल के अंतिम दिन 31 दिसम्बर को सुबह करीब 10 बजे मोदी जी एक रैली को संबोधित करेंगे और एनएच-24 के चौड़ीकरण का उदघाटन करेंगे ये एनएच- फ़िलहाल 6 लाइन का है और अब ये मेरठ तक 16 लाइन का हो जायेगा…..इस कार्यक्रम में बीजेपी के नितिन गडकरी ,संजीव बालियांन ,रमेश भिदुड़ी,दिल्ली प्रदेश के अध्यछ सतीश उपाध्यक्ष,लक्षमी कान्त वाजपई ,संसद मजोज तिवारी,सांसद राजेंदर अग्रवाल समेत केइ राज्यो के CM मौजूद रहेंगे…. 500 सीट वीवीआईपी  50 हजार वी आई पी 60 हजार पुरुष आम जनता महिला के लिए अलग व्यवस्था सभी के लिए पार्किंग की अलग अलग व्यवस्था की जाएगी  मोदी जी 8 फीट उचे मंच से संबोधित करेंगे उनके साथ मंच पर 11 VVIP मौजूद रहेंगे सुरक्षा के लिए नॉएडा में एसपीजी ,आईबी के अधिकारी और ज़िले के अधिकारी मीटिंग करने में लगे हुए है नॉएडा के आस पास के ज़िलों की फ़ोर्स के साथ साथ NSG और तमाम फ़ोर्स मौजूद रहेंगी 4 घेरो में सुरक्षा रहेगी मोदी दिल्ली से सड़क मार्ग से या फिर हेलीकाप्टर से यहाँ पहुंचेंगे ये अभी किसी को नहीं मालूम…..इस होने वाले कार्यक्रम में सभी देश के दिग्गज नेता मौजूद होंगे लेकिन प्रदेश के CM अखलेश यादव नहीं आएंगे क्योंकि कही न कही यूपी के CM अशुभ मानते है

vlcsnap-2015-12-29-09h11m18s290

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Ssv7q2thFew&w=420&h=315]

Comments are closed.