प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का 31 दिसंबर को नोएडा का दौरा है सेक्टर-62 स्थित मैदान मे पीएम मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेगे
NOIDA ROHIT SHARMA
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का 31 दिसंबर को नोएडा का दौरा है सेक्टर-62 स्थित मैदान मे पीएम मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेगे..जिसको को लेकर प्रशासन तैयारीयो मे जुटा हुआ है..सुरक्षा के मद्देनजर 8 एसपी,13 एडिशनल एसपी,9 कंपनी पीएसी समेत 2000 हजार पुलिसकर्मी लगाए गए है..प्रधानमन्त्री यहा पर सुबह 10 बजे पहुचेगे..सबसे पहले मंच से पीएम सभा को संबोधित करेगे..उसके बाद मंच से ही एक्सप्रेस-हाईवे का शिलान्यास करेगे..पुरा प्रशासन तैयारीयो मे जुटा हुआ है..डीएम,डीआईजी और एसएसपी भी प्रधानमन्त्री की सभा को लेकर पुख्ता तैयारीयो मे जुटे हुए है…मैदान मे 50 हजार से ज्यादा लोगो के बैठने की तैयारिया करी गई है..ये पहला मौका होगा की प्रधामन्त्री पहली बार नोएडा मे कोई रैली या फिर सभा को संबोधित करेगे…पीएम का ये दौरा इस लिए भी खास है क्योकी ये केन्द्रीय मन्त्री महेश शर्मा का संसदीय क्षेत्र है..बीजेपी के सभी नेता भीङ जुटाने मे लगे हुए है…वही प्रशासन ने इस तरह की तैयारीया करी है जिससे आम लोगो को दिक्कते ना हो…डायवर्जन भी नही किया गया है..जिससे ट्रैफिक चलता रहे.
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=uByUYFlXYGU&w=420&h=315]
Comments are closed.