21 लाख 87 हजार रूपये की लूट के मामले में का दनकौर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

NOIDA ROHIT SHARMA

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना इलाके में 26  अक्टूबर 2015 को सिंडिकेट बैंक में हुई 21 लाख 87 हजार रूपये की लूट के मामले में का दनकौर पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। . इस वारदात में  शामिल भारतपाल नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 4 लाख रूपये बरामद किये है और साथ ही घटना में प्रयोग की गयी बाईक भी बरामद की है एसएसपी गौतमबुद्धनगर ने बताया की  दनकौर के सिंडिकेट  बैंक में हुई लूट में भारतपाल सहित 5 आरोपी और भी शामिल है जो की अभी फरार है ..  जिनका नाम भीम  ,ओमान, गावेंद्र , करतार, और विनोद फौजी है जो की शामिल थे फिलाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर चार लाख रूपये की बरामदगी की गयी है और बाकि आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है । पुलिस पूछताछ में ये भी निकल कर आया है की इस लूट की रकम को बाट कर सभी आरोपियों के हिस्से में 5  – 5 लाख रूपये हिस्से में आये थे  वही आरोपी भारतपाल ने 1 लाख खर्च कर दिए है ….

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ug054W5kot4&w=420&h=315]

Comments are closed.