नॉएडा के थाना 49 पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा के थाना 49 पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने अपना धर्म छिपा कर युवती से शादी कर ली थी …मामला नॉएडा के सेक्टर 48 का है राहुल नाम का युवक नॉएडा के सेक्टर 48 में मोबाइल की दुकान चलाता था और युवती उसके यहाँ पर रिचार्ज कराने के लिए आती थी …राहुल ( ज़हीर) ने अपनी धर्म को छिपाते हुए युवती को अपने प्यार के झासे में फैसाया और फिर मई 2014 में शादी कर ली … शादी के कुछ महीनो बाद जब युवती गर्भवती हो गयी तो युवती को पता चला की राहुल ( ज़हीर) पहले से शादीसुदा है और उसने अपना धर्म छुपाते हुए अपना राहुल बताया था …युवती ने थाना 49 में शिकायत दी जिसके बाद पुलिस आरोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ….नॉएडा के थाना 49 पुलिस की गिरफ्त में खड़ा हुआ ये आरोपी ज़हीर है जिसने अपना धर्म छुपा कर नॉएडा के सेक्टर 48 बरोला गाँव में रहने वाली युवती को अपने झासे में फसा कर शादी कर ली थी और अपना नाम इसने राहुल बताया था … नॉएडा के अधिकारियो ने बताया की आरोपी युवक का नाम ज़हीर हसन है और ये मूल रूप से गोरखपुर के परताकल का रहने वाला है और नॉएडा के सेक्टर 48 में कई सालो से मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चला रहा था वही आरोपी ज़हीर ने पीड़ित सीमा का फर्जी पहचान पत्र शाजदा नाम बनाया था … पुलिस अधिकारियो को ये जानकारी मिली है आरोपी युवक ने कुछ साल पहले ही कानपूर में कमालवारिता नाम की युवती से शादी की थी जिससे इसके 2 बच्चे भी है और कुछ साल पहले ही इसने उसको छोड़ कर नॉएडा आ गया था ….

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=MnPZ8j_a_J4&w=420&h=315]

Comments are closed.