नॉएडा के फेज 2 थाना पुलिस ने 2 नाबालिक आरोपी सहित 4 लूटेरो को गिरफ्तार किया है

NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा पुलिस ने 4 ऐसे लूटेरो को गिरफ्तार किया है जो की शोक पूरा करने के लिए 100 से 200 रूपये भी लूट लिया करते थे …  नॉएडा के फेज 2 थाना पुलिस ने 2 नाबालिक आरोपी सहित 4 लूटेरो को गिरफ्तार किया है .. पकडे गए आरोपीयो  से नॉएडा पुलिस ने 1 तमंचा , एक गन , 1 चाकू , 1 टैब , 18 मोबाइल , 2 मोटर साइकिल और भारी मात्रा लुटे हुए मोबाइल के सिम भी बरामद किये है। .. नॉएडा पुलिस के अधिकारियो की माने ये लोग बड़े शातिर अपराधी है। .. इन् लोगो में 2 आरोपी नाबालिक है और 2 आरोपी बालिक है .. ये लोग अपने पास बैग रखते थे जिसमे ये लोग कपडे रखते थे और लूट के बाद ये लोग अपने कपडे बदल लिया करते थे … और शोक पूरा करने के लिए 100 से 200 रूपये भी लूट लिया करते थे ..

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=l2ByiXsYhi4&w=420&h=315]

Comments are closed.