Woman allegedly gang-raped in a moving car in Noida

NOIDA ROHIT SHARMA

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 12-22 चौकी के पास से स्कार्पियो सवार युवको ने महिला को गाड़ी में खीचकर चलती कार में गैंग रेप के बाद पीड़िता को फेककर आरोपी फरार  पुलिस का कहना है की पीड़िता का पति लुस्कर में हत्या के मामले में बंद है और जिनके खिलाफ पीड़िता ने गैंग रेप का आरोप लगाया है ।वो हत्या के मुक़दमे के पैरोकार है  फ़िलहाल पुलिस ने गैंग रेप का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जाँच सुरु कर दी है  वही पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । ये है डिप्टी एस पी का ऑफिस और पुलिस चौकी जिसके बाहर से दबंगो ने पीड़िता को गाड़ी में डाल कर उसके साथ गैंग रेप किया और फिर उसे सड़क पे फेक कर फरार हो गए फिलहाल पीड़िता की माने तो वो गाजियाबाद लालकुआ से अपने पति से मिलने लुस्कर जा रही थी लेकिन बस न मिलने की वजह से ऑटो से नॉएडा सेक्टर 12-22 चौराहे पर आ गई और फिर बस का इन्तजार कर रही थी तभी स्कार्पियो से चार लोग आये जिसमे से दो लोगो को पीड़िता जानती थी उन्होंने उसे गाड़ी में बैठने के लिए कहा लेकिन पीड़िता ने बैठने से मना कर दिया तो उसे जबरन गाड़ी में खीच लिया और तमंचे के बल पे उसके साथ गैंग रेप कर उसे फेक कर भाग गए -चलती कार में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने जहा पुलिस की चौकसी पे सवाल उठा दिया। वही ये भी साबित कर दिया की दबंगो को पुलिस का खौफ बिलकुल नहीं है नहीं तो पुलिस अधिकारी के ऑफिस के बहार से किसी महिला को हथियारों के बल पर गाड़ी में डालकर गैंग रेप जैसी वारदात को अंजाम न देते। हालांकि इस पूरे मामले पे नॉएडा पुलिस का कहना है की पीड़िता की शिकायत पे ऍफ़ आई आर दर्ज कर जाँच सुरु कर दी गई है.

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Ogp-A17Y4vs&w=420&h=315]

Comments are closed.