नोएडा सेक्टर-49 थानाक्षेत्र के बरोला इलाके मे जहा शिकायत पर गए एक दरोगा को दंबगो ने जमकर पीटा

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा पुलिस की खाकी साख दिन प्रति दिन गिरती जा रही है ताजा मामला सेक्टर-49 थानाक्षेत्र के बरोला इलाके का है जहा शिकायत पर गए एक दरोगा को दंबगो ने जमकर पीटा..और अब थाना इंचार्ज उल्टा मामले को दबाने मे जुटे है..महेशवरी  नाम के एक व्यपारी ने थाना-49 को लेन देन की एक शिकायत करी थी..लिहाजा दरोगा आर.सी.शर्मा इस मामले की जांच कर रहे थे..कल रात दरोगा ने जब दुसरे पक्ष से बात चीत करनी चाही तो मामला बङ गया और मारपीट  शुरु हो गई…जिसमे दरोगा की जमकर पिटाई करी गई और दरोगा की कार मे भी तोङ फोङ करी..तो वही दुसरी तरफ दरोगा पर भी मारपीट का आरोप लगाया गया है इस मामले मे थाना 49 के एसओ अजय यादव शिकायत करता की ना सुनकर उल्टा दुसरे पक्ष की तरफ से एक शिकायत लेकर दरोगा पर ही कार्यवाही करने जा रहे है हलाकी एसएसपी ने जांच के आदेश दिए है लेकिन उससे पहले ही अपनी वर्दी को झुठा साबित करते हुए एसओ साहब आरोपीयो को ही पिङीत बनाने मे जुटे हुए है

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=t2bQJCcaQ5w&w=420&h=315]

Comments are closed.