लायंस क्लब नोएडा द्वारा कुलेसरा में ब्लाइंड हास्टल का विधिवत उदघाटन किया गया।
NOIDA ROHIT SHARMA
आज लायंस क्लब नोएडा द्वारा कुलेसरा में ब्लाइंड हास्टल का विधिवत उदघाटन किया गया। ब्लाइंड हास्टल का उदघाटन डिस्ट्रिक्ट गर्वनर पीजेएमएफ सुनील निगम, इंटरनेशनल वाइस प्रजिडेंट पीजेएमएफ नरेश अग्रवाल व लायंस क्लब नोएडा के अध्यक्ष पीजेएमएफ राजन श्रीवास्तव ने किया। राजन श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें ज्ञात हुआ कि क्षेत्र के कुछ ब्लाइंड बच्चों को रहने में काफी परेशानी हो रही है। इन परेशानियों को देखते हुए कुलेसरा में ब्लाइंड हास्टल बनाने का निर्णय लिया गया। इस हास्टल में तीन कमरे हैं। इसके अलावा एक स्टडी रूम, किचन, टाॅयलेट व बाथरूम है। इस हास्टल में फिलहाल 20 बच्चों के रहने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि आगे भी इस हास्टल का विस्तार किया जायेगा। हास्टल के विस्तार के लिए अगर कोई सहयोग या दान करता हैं तो वह उसके आभारी रहेंगे। इस मौके पर लायनेस राजकुमार गुप्ता, लायनेस अशोक साहनी, लायनेस एके मित्तल, लायनेस करूणेश शर्मा, लायनेस संजीव माथूर, लायनेस संजीव गुप्ता व ओपी गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

