इंडियन बास्केट बाॅल प्लेयर्स एसोसिएशन नोएडा चैप्टर का उद्घाटन

NOIDA ROHIT SHARMA

खेल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है पहले कहा जाता था खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब लेकिन आज के समय में यह कहावत बिलकुल बदल चुकी है, आज अभिभावक खुद ही बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। देष के छोटे छोटे क्षेत्रों से बच्चें खेलों में भाग लेकर बड़ा नाम कर रहे हैं। हम यही चाहते हैं कि बच्चे बाॅस्केट बाॅल में आगे आएं और अपने देष का नाम रोषन करें। यह कहना था इंडियन बास्केट बाॅल प्लेयर्स ऐसोसिएषन नोएडा चैप्टर का उद्घाटन करते हुए संस्था के सलाहकार संदीप मारवाह का। इस अवसर पर इंडियन बास्केट बाॅल प्लेयर्स ऐसोसिएषन के अध्यक्ष सज्जन सिंह चीमा, बास्केटबाॅल खिलाड़ी जयषंकर मेनन, बाला कृष्णन, अजय बेदी, खुषवंत सिंह, विद्या रामानारायणन और विकास मेहरा उपस्थित हुए।  बास्केटबाॅल खिलाड़ी जयषंकर मेनन ने कहा कि हमने इस संस्था की शुरूआत लगभग 6 महीने पहले की थी ताकि हम बास्केट बाॅल से जुड़े खिलाडि़यों की मूलभूत आवष्यकताएं व उनकी समस्याओं का समाधान कर सकें ताकि हमारा देष इस खेल में आगे बढ़ सके। अर्जुन अवार्ड सम्मानित खिलाड़ी सज्जन सिंह चीमा ने कहा पहले के मुकाबले अब भारत में बास्केटबाॅल का स्तर अच्छा है हमारी संस्था हर रविवार को गांवो में जाकर इस खेल को बढ़ावा देने का प्रयास करती है साथ ही गांव के खिलाडि़यों को बाॅल, बोर्ड व रिंग उपलब्ध कराते हैं। नोएडा बास्केटबाॅल के कोच विकास मेहरा ने कहा कि जब भी संस्था मेरी जरूरत होगी में हमेषा आपके साथ हुं क्योंकि हम सभी का लक्ष्य है कि बास्केटबाॅल को नयी उचाईयों तक ले जाना है। संदीप ने कहा कि भारतीय खेल व सांस्कृतिक संस्था की शुरूआत करेगें ताकि खेलों से जुड़े लोग अधिक से अधिक लोग इस संस्था से जुड़े तथा यह संस्था उन लोगों को भी आगे लाएगी जो बाॅस्केट बाॅल खेलने के इच्छुक हैं तथा उन लोगों को छात्रवृति भी प्रदान कराएगी।

DSC_0067

DSC_0091

Leave A Reply

Your email address will not be published.