नोएडा मे आज एक छात्र ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा मे आज एक दर्दनाक घटना देखने को मिली जहा एक छात्र ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली..घटना सेक्टर-24 थानाक्षेत्र के सेक्टर-12 की है यहा के एस-91 मे एक बिहार का रहने वाला एक छात्र बुलबुल अपने दो भाईयो के साथ रहता था..दो दिन पहले बुलबुल के दोनो भाई बिहार गए हुए थे..कल रात बुलबुल घर आया..आज सुबह मकान मालिक ने छात्र को उठाने की कोशिश करी लेकिन वो नही उठा लोगो ने उपर के कमरे से जाकर नीचे देखा तो उसकी लाश पंखे से लटकी हुई थी..मौके पर मोजुद लोगो ने पुलिस को सुचना दी..पुलिस ने किसी तरह अंदर से बंद दरवाजे को तोङा और लाश को बाहर निकाला..मौके से कोई सोसाईड नोट नही मिला..छात्र ने सोसाईड क्यो की इसका अभी पता नही लग पाया है छात्र के पास से लङकी की अंगुठी बरामद हुई है शुरुआती दौर मे यही माना जा रहा है की शायद किसी लङकी की वजह से छात्र ने सोसाईड किया है फिल्हाल छात्र के घर वालो को सुचना दे दी गई है पुलिस की माने तो मामला की गंभीरता से जांच करी जा रही है
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=n9CNtoYb1Vk&w=420&h=315]
