नॉएडा कुछ शातिर लोग बच्चो को गुमराह कर अपराघ जगत में ढकेल रहे है

NOIDA ROHIT SHARMA
कहते कि बच्चे देश का भविष्य होते है लेकिन नॉएडा कुछ शातिर लोग बच्चो को गुमराह कर अपराघ जगत में ढकेल रहे है …..ऐसा ही एक मामला नॉएडा सेक्टर -49 थाने में आया है जिसमे सेक्टर वासियो ने एक 11 वर्ष के बच्चे को रंगे हाथ उस समय पकड़ लिया जब ये बच्चा महंगी लग्जरी गाड़ियों से उनके लोगो और विलकावर उत्तर रहा था ……इस बच्चे के गिरफ्त में आने से ये तो साफ हो गया कि इन बच्चे के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है और पुलिस की उदासीनता के चलते इस गैंग का सरगना न जाने ओर कितने छोटे बच्चो को लालच देकर बच्चो से चोरिया करवा रहा होगा ……… थाने में खड़ी पीसीआर 17 में बैठे जिस बच्चे को आप देख रहे है जी हां ऐसे ही मासूम बच्चो से आज कल चोरियों को अंजाम दिलाया जा रहा है इस तरह के बच्चे सेक्टरों में घूमते है और मौका पाते ही इसी तहर की महंगी लग्जरी गाड़ियों से कीमती लोगो और विलकावर को निकल कर अपने आका को दे देते है जबकि वो शातिर दिमाग शख्स भी वही कही सेक्टर में होता है इनके पास कोई औजार नहीं होते है बस एक छोटा सा पेंचकस रखते है जिससे ये आसानी से गाड़ियों से मंहगे सामान को निकल लेते है ये बच्चा कल सेक्टर 49 में एक mercedes कार जोकि RWA के अध्यक्ष भंडारी जी की है उससे उसका लोगो चोरी करते समय इसे पकड़ा गया 100 न० पर फोन कर इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया ……

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=LQsYR5_fDXw&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.