नोएडा के सेक्टर 27 में एक एमआईजी फ्लेट की दिवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा के सेक्टर 27 में नाली और नालो के निर्माण कार्य के दौरान एक एमआईजी फ्लेट की दिवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और दो मजदूरो को घायलवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है इससे पहले भी इसी कार्य के दौरान कई मजदूर घायल हो चुके है उसके बाबजूद प्राधिकरण और ठेकेदार की आँखे नहीं खुली नोएडा सेक्टर 27 के एफ ब्लाक में अचानक एक फ्लेट की दिवार गिर गई दिवार के नीचे आने से एक मजदूर जिसका नाम इक्लाख की मौत हो गई जबकि दो मजदूरो को घायलावस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है पिछले 10 दिनों में इसी जगह पर ये तीसरा हादसा बताया जा रहा हे इससे पहले भी मजदूर इसी दिवार के नीचे दब चुके हे तस्वीरों में आप देख सकते हे की पब्लिक द्वारा कितनी कड़ी मस्सकत के बाद मजदूर को निकाला गया लगभग 20 मिनट तक मजदूर को दिवार के नीचे से निकलने का प्रयास किया गया परंतु इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद नोएडा पुलिस मोके से नदारत मिली लगभग आधा घंटा बीत जाने के बाद पुलिस मोके पर पहुची नोएडा अथॉरिटी ने पिछले कुछ दिनों से नाले और नालियो की सफाई और दुवारा उनका निर्माण करने का ठेका दिया है सेक्टर 27 में लगभग 1 महीने से नालियो की सफाई और निर्माण का कार्य चल रहा है लगभग 10 दिनों में ये तीसरा हादसा सामने आया हे अगर नोएडा ऑथोरिटी और ठेकेदार की आँखे सही समय में खुल जाती और इन हादसों की और ध्यान दिया होता तो सायद इतना बड़ा हादसा रोका जा सकता था ये मजदूर जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हे ये आज सही हालत में अपने घर का गुजर बसर कर रहा होता अब देखना ये होगा की प्राधिकरण व पुलिस द्वारा ठेकेदार पर क्या कार्यवाही की जाती हे
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=XWWL-c356EY&w=420&h=315]
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.