ज्वेलरी व्यापारीयो ने सेक्टर 18 पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध कर सड़क पर जाम लगा दिया
NOIDA ROHIT SHARMA
केंद्र सरकार द्वारा सोने के आभूषण के ऊपर इस बार के बजट में 1 % एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है। .. जिसके बाद से सभी छोटे बड़े ज्वेलरी व्यापारी इसका विरोध कर रहे है और अपनी दुकान और शोरूम को बंद करके पिछले एक महीने से धरने पर बैठे हुए है। .. आज नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा के ज्वेलरी व्यापारीयो ने सेक्टर 18 अट्टा पीर चौक पर एक जुट हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। .इस प्रदर्शन के दौरान कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। .. जाम में काफी देर तक एम्बुलेंस भी फसी रही लेकिन जाम लगाने वाले व्यपारियो को इतनी समझ नहीं की एम्बुलेंस को जाम में से निकाल कर जाने दे . आप को बता दे की व्यापारी की मांग है की 1 % एक्साइज ड्यूटी जो की इस बार के बजट में केंद्र सरकार के द्वारा सोने के आभूषण पर लगायी हुई है उसको हटाया जाए। ..व्यापारियों की मांग है की अगर मांगे केंद्र सरकार द्वारा नहीं मानी जाती है तो आगे प्रदशन बडा प्रदशन किया जायेगा।
..