बीजेपी सांसद किरीट सोमैया एसएसपी से मिले और 251 रुपये में स्मार्ट फोन में क्या कार्यवाही हुई इस विषय में जानकारी ली @SSPNOIDA

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

251 रुपये में स्मार्ट फोन देने का वादा  करने वाली रिंगिंग बेल कंपनी के खिलाफ ऍफ़ आई आर कराने वाले बीजेपी सांसद किरीट सोमैया आज गौतमबुद्ध नगर एसएसपी  से मिले और क्या कार्यवाही हुई इस विषय में जानकारी ली ।  एस एस पी से अपने समर्थकों के साथ बात कर रहे बीजेपी सांसद किरीट सोमैया है। आपको बता दे सोमैया ने ही 251 रुपये में स्मार्ट फोन देने वाली कंपनी रिंगिंग बेल के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज कराई थी उनका मानना है की इस कंपनी ने देश के सैकड़ो युवाओं के साथ धोखा किया है और इस कंपनी का पर्दाफास वो करके रहेंगे। इस कंपनी को लेकर अबतक नॉएडा पुलिस ने क्या कार्यवाही की इस की जानकारी लेने आया हूँ और जब इस कंपनी के उद्घाटन में बीजेपी के नेता शामिल होने की बात पूछी तो कहा उस समय उन्हें मालूम नहीं था की कंपनी फ्रॉड है। जैसे मिडिया या  अखबार वालो को नहीं मालूम था विज्ञापन छापने से पहले।  हालांकि इस पूरे मामले में नॉएडा पुलिस का कहना है की IPC की धारा 420 और 66 IT एक्ट के तहत ऍफ़ आई आर दर्ज की गई है और जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। फ़िलहाल अभी इस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं की गई  है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.