NOIDA POLICE AND GREATER NOIDA PRESS CLUB CRICKET SCORE POSITION @sspnpida
पत्रकारो ने 3 विकेट पर बनाये 15 ओवर में 137 रन। पुलिस टीम आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन धर्मेन्द्र चन्देल ने दो ओवर में 3 विकेट, नवीन भाटी ने एक ओवर में 2 विकेट व् अमित त्यागी ने 1 विकेट लेकर पुलिस टीम को फंसा दिया था। अंतिम ओवर की 5 वी गेंद पर दो रन लेकर पुलिस टीम जीत गयी