Noida Police Crime Update – 09/07/2014

Galgotias Ad

सैक्टर 20 1-श्री भगवान सहाय नि0 वेव सिल्वर टावर सैक्टर 8 नोएडा की सूचना पर दिनांक 8.7.2014 को सैक्टर 19 नोएडा पर बस नं0 यूपी 16 टी 7162 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा वादी की मो0सा0 मे टक्कर मारकर घायल करना तथा मो0सा0 क्षतिग्रस्त करना।

सैक्टर 58 2-श्री ब्रजभूषण नि0 सैक्टर 71 नोएडा की सूचना पर दिनांक 7.7.2014 को अज्ञात चोर द्वारा वादी की अल्टो कार नं0 डीएल 9 सीएम 8138 को चोरी कर ले जाना।

3-श्री सुनील पुत्र जगदीश शर्मा नि0 आजाद नगर बडौत जिला बागपत की सूचना पर दिनांक 7.7.2014 को कनावनी से अज्ञात चोर द्वारा वादी की इण्डिका कार नं0 यूपी 17 एच 4601 चोरी कर ले जाना।

4-श्री यादराम नि0 ई-33 ग्रीन पार्क कालोनी चिपयाना जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 1.7.2014 को सैक्टर 63 नोएडा से अज्ञात कार चालक द्वारा कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के पुत्र कौशल को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल करना।

5-श्री कमल पुत्र दिलीप सिंह नि0 खोडा की सूचना पर दिनांक 14.3.2013 को सैक्टर 62 नोएडा मे अभियुक्त उदयपरमाल नि0 अज्ञात द्वारा धोखाधडी करके वादी के एक लाख रूपये निकाल लेना।

फेस टू 6-श्री धीरेन्द्र पुत्र जबर सिंह नि0 आमौर जिला कानपुर नगर की सूचना पर दिनांक 8.7.2014 को आईसीआईसीआई एटीएम भंगेल से अभियुक्त त्रिभुवन पुत्र अरविन्द नि0 केहोडी जिला महोबा हाल भंगेल फेस टू द्वारा धोखाधडी करके वादी के खाते से 5000 रूपये चोरी से निकालते समय पकडे जाना।

सूरजपुर 7-श्री श्रीकांत पुत्र नेपाल शर्मा नि0 कस्बा व थाना सूरजपुर की सूचना पर दिनांक 7.7.2014 को मोसरबियर गोलचक्कर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 हीरोहोण्डा को चोरी कर ले जाना।

सराहनीय कार्य

दनकौर 1-उ0नि0 श्री रतिभान सिंह थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 8.7.2014 को गश्त व चैकिंग के दौरान मूंजखेडा तिराहा से अभियुक्त लीलू पुत्र रामवीर नि0 बरारी जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर कब्जे से 100 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद की गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 357/2014 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।

फेस टू 2-उ0नि0 श्री महेन्द्र पंवार थाना फेस टू नोएडा द्वारा दिनांक 8.7.2014 को गश्त व चैकिंग के दौरान व्हाइट टाइगर सैक्टर 83 नोएडा से अभियुक्तगण 1.उदल पुत्र श्रीनिवास नि0 नंगली वाजिदपुर 2.जितेन्द्र पुत्र रामकिशोर नि0 मंगरौली सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर 3.रामकुमार पुत्र अजपाल द्वारा अवैध तरीके से बालू का खनन कर डम्फर व हाइवा मे ले जाते समय गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 464/2014 धारा 379/411 भादवि व 4/21 खनन अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।

Comments are closed.