Noida police Crime Update – 18/07/2014
सैक्टर 58 1-श्री बिजेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र नि0 मामूरा थाना सैक्टर 58 नोएडा की सूचना पर दिनांक 15.07.14 को मामूरा से अज्ञात चोर द्वारा वादी के कमरे से लैपटाॅप चोरी कर ले जाना।
2-श्री मुनीष धवन पुत्र ओपी धवन नि0 सै0 26 नोएडा की सूचना पर दिनांक 06.07.14 को सै0 62 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार नं0 यूपी 16 आर 7455 चोरी कर ले जाना।
3-श्री पुनीत सारस्वत नि0 8084 टावर 5डी गाजियाबाद की सूचना पर दिनांक 17.07.14 को शाॅप्रिक्स माॅल के सामने से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार नं0 यूपी 25 जैड 3024 चोरी कर ले जाना।
4-श्री सम्राट मलाकार पुत्र रानोजीत नि0 राजनगर गाजियाबाद की सूचना पर दिनांक 17.07.14 को सीएनजी रैड लाइट के पास से अज्ञात चोर द्वारा वादी का मोबाइल चोरी कर ले जाना।
5-श्री पंकज नि0 सै0 82 नोएडा की सूचना पर दिनांक 17.07.14 को सै0 60 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी का मोबाइल चोरी कर ले जाना।
6-श्री कुमार आदिल नि0 ईएच-1 यादव सदन सै0 62 नोएडा की सूचना पर दिनांक 16.07.14 को सै0 63 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी का मोबाइल चोरी कर ले जाना।
फेस टू 7-श्री गौरव भट्टाचार्य पुत्र जितेश्वर नि0 एनआईआईटी टैक्नोलोजी नोएडा की सूचना पर दिनांक 16.07.14 को विशाल मेगावाट भंगेल से अज्ञात चोर द्वारा वादी का लैपटाॅप व डाटाकार्ड चोरी कर ले जाना।
बिसरख 8-श्री सचिन पुत्र जलसिह नि0 क्रिश्चननगर बाबू विजयनगर गाजियाबाद की सूचना पर दिनांक 17.07.14 को टिगरी रोड पर ट्रैक्टर नं0 यूपी 16 एबी 5535 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा ट्रैक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की मो0सा0 में टक्कर मारकर जलसिह की मृत्यु कर देना व वादी को घायल कर देना।
सराहनीय कार्य
दादरी 1-प्रभारी निरीक्षक श्री रविकान्त पारासर थाना दादरी द्वारा दिनांक 17.07.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान चैकी रेलवे रोड से अभियुक्त गौरव पुत्र रणजीत नि0 कस्बा व थाना बिसरख को गिरफ्तार कर कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 418/14 धारा 25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।
बादलपुर 2-थानाध्यक्ष श्री सुबोध सिह थाना बादलपुर द्वारा दिनांक 17.07.14 को अभियुक्त कादिर पुत्र यूसुफ नि0 धूम मानिकपुर को पुलिस कस्टडी में लेकर निशादेही पर मु0अ0सं0 172/14 धारा 302/120बी भादवि से सम्बन्धित आला कत्ल एक तमन्चा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 234/14 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.