NOIDA POLICE PRESS RELEASE 03/02/14

सैक्टर 20 1-श्री राजेश पुत्र ईश्वरलाल नि0 92 मौसम विहार थाना प्रीत विहार दिल्ली की सूचना पर दिनांक 2.2.14 सैक्टर 6 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कम्पनी से मीटर चोरी कर ले जाना जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
2-श्री कविन्द्र सिंह यादव नि0 ई 151 सैक्टर 20 नोएडा की सूचना पर दिनांक 2.2.14 को ई-151 सैक्टर 20 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की वैगन आर कार नं0 यूपी 70 बीसी 1144 चोरी कर ले जाना जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
3-श्री अर्पित अग्रवाल पुत्र सुरेन्द्र नि0 एफ 114 इन्द्रा मार्किट सैक्टर 27 नोएडा की सूचना पर दिनांक 2.2.14 को सैक्टर 27 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 होण्डा नं0 यूपी 78 वीबी 8067 चोरी कर ले जाना जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
सैक्टर 39 4-श्री आशीष पुत्र रविन्द्र नि0 भरतीपुर जिला आजमगढ की सूचना पर दिनांक 31.1.14 को ग्राम सदरपुर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की आई 20 कार नं0 एमएच 24 वी 8172 चोरी कर ले जाना जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
5-श्री धर्मेन्द्र पुत्र जमाईराम नि0 भोरोपुर थाना किकवा छपरा बिहार की सूचना पर दिनांक 25.1.14 को सर्विस रोड सैक्टर 128 नोएडा पर वाहन चालक मयंक जैन द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के बहनोई पालबाबू को घायल कर देना जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
सैक्टर 49 6-श्री देवराज पुत्र मोहनसिंह नि0 297ए एसडी विद्या स्कूल बरौला की सूचना पर दिनांक 30.1.14 को बरौला से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पलेण्डर नं0 डीएल 7 एस बीएच 2035 चोरी कर ले जाना जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
सैक्टर 58 7-श्री राधेश्याम पुत्र रामप्रताप नि0 शास्त्रीनगर दिल्ली की सूचना पर दिनांक 31.1.14 को ए-34 सैक्टर 60 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 पल्सर नं0 डीएल 6 एस एजे 5278 चोरी कर ले जाना जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
8-श्री सुनील नि0 कोण्डली की सूचना पर दिनांक 31.1.14 को सैक्टर 57 नोएडा पर गाडी नं0 डीएल 1 जीएम 3569 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के पुत्र राहुल व साथी रामभरोसे की मो0सा0 मे टक्कर मारकर घायल करना व मो0सा0 को क्षतिग्रस्त करना जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
फेस टू 9-श्री चरनसिंह पुत्र रघुवीर नि0 गेझा थाना फेस नोएडा की सूचना पर दिनांक 2.2.14 को सैक्टर 93 से अज्ञात चोर द्वारा वादी की वैगन आर कार नं0 यूपी 16 एपी 5620 चोरी कर ले जाना जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
10-श्री सुरेन्द्र नेगी पुत्र राजपाल नि0 पालम कालोनी नई दिल्ली की सूचना पर दिनांक 2.2.14 को सैक्टर 32 नोएडा मे अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भाई रविन्द्र मो0सा0 मे टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यु हो जाना जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
कासना 11-श्री रामसेवक पुत्र धर्मचन्द्र नि0 ग्राम एच्छर कासना की सूचना पर दिनांक 13.1.14 को गेट नं0 4 स्वर्ण नगर मे गाडी नं0 एचआर 01 एबी 7571 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी को टक्कर मारकर घायल कर देना जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

सराहनीय कार्य

सैक्टर 39 1-उ0नि0 श्री श्रीनिवास यादव थाना सैक्टर 39 नोएडा द्वारा दिनांक 1.2.14 को शनि मन्दिर रोड तिराहा से गश्त व चैकिंग के दौरान अभि0गण 1.रोहित उर्फ मोहित उर्फ मुन्शी पुत्र हृदय गुर्जर नि0 ग्राम असगरपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा 2.मुकेश उर्फ कालू पुत्र महावीर नि0 ग्राम बदरौला थाना तिगाव जिला फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार कर कब्जे से 40 सैटरिंग प्लेट सम्बन्धित मु0अ0सं0 108/14 धारा 379/411 भादवि तथा एक-एक छुरा नाजायज बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 109 व 110/14 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।

 

Comments are closed.