NOIDA POLICE PRESS RELEASE 06/01/14

सैक्टर 20 1-श्री पीयूश पुत्र अशोक जैन नि0 201 अभिमन्यु अपार्टमेंट बसुन्धरा एन्कलेव दिल्ली की सूचना पर दि0 04.01.14 को सै0 29 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार का शीशा तोडकर लैपटाप चोरी कर ले जाना।
सैक्टर 24 2-श्री तरूण पुत्र आरसी शर्मा नि0 बी-3 सै0 27 नोएडा की सूचना पर दि0 11.05.13 को सै0 5 नोएडा में अभियुक्तगण 1. हरीश शर्मा नि0 3डी/ई सै0 52 नोएडा 2. राहुल नि0 उपरोक्त द्वारा धोखाधडी से प्लाट बुकिंग के 2 लाख 21 हजार रू0 लेना वापस न करना, जान से मारने की धमकी देना।
3-श्री प्रवीण पुत्र इकबाल नि0 104 जनकपुरी दिल्ली की सूचना पर दि0 03.01.14 को कचन जंघा सै0 53 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार का शीशा तोडकर लैपटाप चोरी कर ले जाना।
4-श्री महेश पुत्र बनबारी लाल नि0 सर्फाबाद थाना सै0 49 नोएडा की सूचना पर दि0 05.01.14 को सै0 11 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 डिस्कवर नं0 डीएल 7एस बीसी 6376 चोरी कर ले जाना।
सैक्टर 49 5-श्री मनीष विधार्थी नि0 ए-23 सै0 51 नोएडा की सूचना पर दि0 05.01.14 को सै0 51 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मारूति जैन नं0 डीएल 7सी बी 9814 चोरी कर ले जाना।
सैक्टर 58 6-श्री रामपाल पुत्र प्यारेलाल नि0 शनि बाजार विजयनगर गाजियाबाद की सूचना पर दि0 03.01.14 को सै0 63 नोएडा में केन्टर नं0 एचआर 67 2591 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा केन्टर को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भाई धीरज की मो0सा0 में टक्कर मारकर घायल करना व मो0सा0 क्षतिग्रस्त करना। इलाज के दौरान मृत्यु हो जाना।
7-श्री अनिल पुत्र रमेश चन्द नि0 गली नं0 1 राजबीर कालोनी गढोली दिल्ली की सूचना पर दि0 02.01.14 को सै0 63 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पलेण्डर प्रो नं0 डीएल 7एस बीवाई 3902 चोरी कर ले जाना।
8-श्री अभय कुमार पुत्र राधेश्याम नि0 सै0 2ए बसुन्धरा गाजियाबाद की सूचना पर दि0 05.01.14 को सै0 122 नोएडा से अज्ञात चेार द्वारा वादी की गाडी से एटीएम, आरसी व अन्य कागजात चेारी कर ले जाना।
कासना 9-श्री राहुल पुत्र विजयपाल सिंह नि0 एच 169 अल्फा 2 कासना की सूचना पर दि0 02.01.14 को अल्फा 2 कासना से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 पल्सर नं0 एचआर 26 बीएल 0721 चोरी कर ले जाना।
ग्रेटर नोएडा 10-श्री वेदप्रकाश पुत्र राजेन्द्र नि0 घंघोला गे्रटर नोएडा की सूचना पर दि0 05.01.14 को धंजोला पीर बाबा के पास अज्ञात ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाकर आॅटों में टक्कर मारना जिसमें आॅटों में बैठे राजेन्द्र की मृत्यु हो जाना।
दादरी 11-श्री राजाराम तोमर चालक बस नं0 यूपी 14 बीटी 0236 खुर्जा डिपो की सूचना पर दि0 05.01.14 को आनन्दपुर मोड जीटी रोड पर ट्रैक्टर नं0 यूपी 16 एडी 3945 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा ट्रैक्टर से बस में टक्कर मारकर बस क्षतिग्रस्त करना व सवारी घायल करना।
बिसरख 12-श्री दिनेश पुत्र आरके शर्मा नि0 नोएडा की सूचना पर दि0 05.01.14 को सडक पुश्ता इटेहरा के पास कार नं0 यूके 08 सी 5457 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की कार में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करना।
रबूपुरा 13-श्री देवू पुत्र रनबीर नि0 जलालपुर थाना पिसावा अलीगढ की सूचना पर दि0 04.01.14 को रबूपुरा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की ईको गाडी नं0 यूपी 14 बीजेड 2352 व गाडी में रखा मोबाइल फोन चोरी कर ले जाना।

सराहनीय कार्य
गे्रटर नोएडा 1-उ0नि0 श्री नंद किशोर थाना गे्रटर नोएडा द्वारा दि0 05.01.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान ग्राम जमालपुर से अभियुक्त राजीव उर्फ हलुआ पुत्र विक्रम नि0 जमालपुर थाना ग्रेटर नोएडा को गिरफ्तार कर कब्जे से मु0अ0सं0 239/13 धारा 307/504/323/353 भादवि में प्रयुक्त एक तंमचा 315 बोर नाजायज बरामद किया गया। जिसका थाना हाजा पर मु0अ0सं0 3/14 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
बिसरख 2-उ0नि0 श्री प्रेमसिंह यादव थाना बिसरख द्वारा दि0 05.01.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान ग्राम सुत्याना से अभियुक्त पवन पुत्र छिद्दा नि0 शाकीपुर जनपद गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर मय एक कारतूस जिन्दा नाजायज बरामद किया गया। जिसका थाना हाजा पर मु0अ0सं0 38/13 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
3-उ0नि0 श्री कर्णपाल सिंह थाना बिसरख द्वारा दि0 05.01.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान नया हैवतपुर से अभियुक्तगण 1. रघुबीर पुत्र अमीचन्द नि0 चोखा थाना भुडाना मेवात हरियाणा 2. प्रेमसिंह नि0 रामगढ जिला पलवल हरियाणा 3. सिंगारा पुत्र बख्तावरपुर नि0 समेर थाना मैलखा बरनाला पंजाब को गिरफ्तार कर कब्जे से क्रमशः 15, 17, 16 पव्वे अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद किये गये। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 39 से 41/13 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये।
दनकौर 4-उ0नि0 श्री राजकरण सिंह थाना दनकौर द्वारा दि0 05.01.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान कनारसी से अभियुकत किशन पाल पुत्र फूलसिंह नि0 कनारसी थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 पेटी (500 पव्वे) देशी शराब रसीला संतरा मार्का नाजायज बरामद की गयी। जिसका थाना हाजा पर मु0अ0सं0 9/14 धारा 60/63 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.