NOIDA POLICE PRESS RELEASE 11/02/14
सैक्टर 20 1-श्री समीर पुत्र हनीफ नि0 बी-59 के सामने सै0 8 नोएडा की सूचना पर दि0 07.02.14 को मस्जिद के सामने सै0 8 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पलेण्डर नं0 यूपी 16 एएफ 6920 चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
2-श्री सीएल छतरी पुत्र जेआर छतरी नि0 डी-38 सै0 15 नोएडा की सूचना पर दि0 09.02.14 को सै0 15 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की जैन कार नं0 डीएल 6सी 7019 चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
3-श्री निजामुददीन नि0 बी 14/297 सै0 34 नोएडा की सूचना पर दि0 09.02.14 को सै0 1 नोएडा से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधडी करके वादी के खाते से 40 हजार रू0 निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
सैक्टर 24 4-श्री प्रभाकर राय नि0 एच-47 सै0 12 नोएडा की सूचना पर दि0 19.01.14 को सै0 11 नोएडा से अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के खाते से 30 हजार रू0 निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
5-श्री पवन शर्मा पुत्र जेपी शर्मा नि0 सै0 12 नोएडा की सूचना पर दि0 01.02.14 को सै0 12 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की वर्ना कार नं0 डीएल 4सी एनडी 0482 चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
सैक्टर 58 6-श्री सत्यराम पुत्र विजय सिंह नि0 वसैत थाना किशनी जिला मैनपुरी की सूचना पर दि0 09.02.14 को मो0सा0 नं0 डीएल 1एक्यू 5761 के चालक द्वारा वादी के दोस्त को टक्कर मारकर घायल करने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
फेस-2 7-श्री हर्ष पुत्र अशोक अग्रवाल नि0 महागुन क्रोमा रिपब्लिक क्रोंसिंग गाजियाबाद की सूचना पर दि0 10.02.14 को सै0 85 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार होण्डा सिटी नं0 डीएल 3सी एए 7202 चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
कासना 8-श्री रामकृष्ण पुत्र पृथ्वीनाथ नि0 ए-7 हरमुख अपार्टमेंट कासना की सूचना पर दि0 08.02.14 को कैलाश हास्पीटल के पास से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मारूति 800 नं0 जेके 02 एल 5399 चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
9-श्री धर्मेन्द्र पुत्र सुरेश चन्द्र नि0 चीती थाना दनकौर की सूचना पर दि0 09.02.14 को एशियन बैक साईट-5 के पास जाइलो कार नं0 डीएल 1सीबी 7082 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भाई की नैनो कार में टक्कर मारकर घायल करने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
10-श्री प्रभात पुत्र सुशील कुमार नि0 18 मिलेनियम वि अल्फा-1 ग्रेटर नोएडा की सूचना पर दि0 26.01.14 को एटीएम कैलाश हास्पीटल से अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के खाते से धोखधडी करके 30 हजार रू0 निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
सराहनीय कार्य
सैक्टर 39 1-उ0नि0 श्री श्रीनिवास यादव थाना सै0 39 नोएडा द्वारा दि0 10.02.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान सै0 128 नोएडा से अभियुक्तगण 1. शहादत उर्फ सददू पुत्र हाजी शेखअली नि0 कलदीना थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद 2. आसिफ पुत्र तैयाब सिंह नि0 खिटाई थाना सकरपुर जिला मेरठ को गिरफ्तार कर कब्जे से एक-एक अदद नाजायज चाकू व 6 अदद लोहे के पाईप से बनी चाली बरामद की गयी। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 135 से 137/14 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट व 41/102 सीआरपीसी, 414 भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये।
बिसरख 2-उ0नि0 श्री प्रेमसिंह यादव थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 10.02.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान देवो कम्पनी से अभियुक्तगण 1. इरशाद प हाकिम 2. शाहरूख 3. खालिद 4. मुन्ना नि0गण उस्मानपुर जिला बु0शहर को गिरफ्तार कर रिंग, पिस्टन व लोहे का अन्य सामान बरामद किया गया। जिसका थाना हाजा पर मु0अ0सं0 112/14 धारा 380/411 भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।
Comments are closed.